पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर, श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, दिनांक ७/१/२०१० को, २२ बी.के.सिंधी कालोनी मेनरोड, आनन्द अस्पताल के सामने इंदौर में निवास करने वाले हेमराज पिता गिरधारीलाल यादव उम्र ५० साल की अज्ञात तीन बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिये थे, घायल हेमराज को उसके परिजनों द्वारा ईलाज हेतु एम.वाय.एच. ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने घायल हेमराज को मृत घोषित कर देने पर फरियादी गिरधारीलाल की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक ९/२०१० धारा ३०२,३४ भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर मात्र ६ घंटे के अन्दर पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक ७/१/२०१० की रात करीबन २३.२० बजे घटना की सूचना पुलिस थाना जूनी इंदौर को एम.वाय.एच. इंदौर से प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिंह, एवं नगर पुलिस अधीक्षक, जूनी इंदौर, बिट्टू सहगल तत्काल घटना स्थल २२ बी.के.सिंधी कालोनी इंदौर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली एवं थाना प्रभारी जूनीइंदौर, आनन्द यादव, के साथ मृतक के परिजनों एवं घटना स्थल के आसपास के रहवासियों से बातचीत कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी की कोशिश की, किन्तु कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दे पा रहा था, मृतक के परिजनों द्वारा सिर्फ इतना बताया गया कि, तीन लडके जो कि, घर के मुख्य दरवाजें पर जोर से धक्का देकर दरवाजा खोले थे, उनसे हेमराज से कुछ कहासुनी हुई थी, जिस पर तीनों बदमाशों ने हेमराज को चाकू मारकर भाग गये थे। थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि में ही अज्ञात आरोपियों की पतारसी करते हुए आरोपी १- विशाल पिता विनोद वैद्य उम्र २२ साल निवासी ५२ बी.के.हरिजन कालोनी इंदौर, २- राहुल पिता बालकिशन दौडिये, उम्र २२ साल नि. १२५ बी.के.हरिजन कालोनी इंदौर, ३- भोला उर्फ गणेश पिता दिलीप उठवाल उम्र २० साल निवासी बी.के.हरिजन कालोनी इंदौर को पकडा जाकर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गये आरोपियों से पूछताछ की गई तो, उन्होंने बताया कि, दिनांक ३१/१२/०९ को मोहल्ले के ही रहने वाले राहुल, अंकेश आदि लडकों से भोला उर्फ गणेश का विवाद हुआ था, जो इनमें आपसी रंजिश चल रही थी। दिनांक ७/१/२०१० को भोला अपनी बहन को लेकर सिंधी कालोनी से पैदल-पैदल घर जा रहा था तभी रास्ते में अंकेश एवं राहुल व उनके साथी मिले, जिन्होनें भोला व उसकी बहन के ऊपर ताने मारे, जो भोला को बुरे लगे, भोला अपनी बहन को घर छोडकर अपने साथी विशाल व राहुल को लेकर जहां अंकेश वगैरह थे, वहां गये, जहां इनका आपस में वाद विवाद होकर पत्थर बाजी हुई, जिस पर भोला, राहुल एवं विशाल वहां से भागकर अपने घर जा रहे थे कि, गली में हेमराज पिता गिरधारीलाल यादव के दरवाजे से टकराये, जिस पर हेमराज के घर का दरवाजा खुल गया तो हेमराज गालियां देते हुऐ दरवाजे पर आया, जिस पर भोला उर्फ गणेश ने अपने हाथ में लिये हुए चाकू को हेमराज के सीने पर मारकर घायल कर दिया, जब हेमराज के घरवाले दौडे तो तीनों आरोपी वहां से भाग गये थे। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस प्रकार मात्र ६ घंटे के अन्दर ही हत्या के अज्ञात आरोपियों को पकडने में पुलिस थाना जूनी इंदौर के थाना प्रभारी आनन्द यादव, की टीम उप निरीक्षक एच.एल.प्रजापति, स.उ.नि. एस.के. पाण्डेय, प्र.आर. १९४५ शिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक १०१५ तेजसिंह, आरक्षक १७३९ संतोष घाटे, आरक्षक २०७८ कमलाप्रसाद, आरक्षक २२८८ रूपल मेहता का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment