Wednesday, December 4, 2019

चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर- दिनांक 04 दिसम्बर 2019- पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.12.19 को रात्रि करीबन 11:00 बजे महू कस्बे के साई मंदिर के सामने रोड किनारे 04 साल कि मासूम बालिका को रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड पर तत्काल थाना महू में अपराध क्र 485/19 धारा 363, 376, 376, 376, 302, 201 भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय इन्दौर झोन इन्दौर श्री वरूण कपूर द्वारा एसएसपी इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे एएसपी महू श्री धर्मराज मीणा व एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के नेतृत्व मे अलग-अलग 03 टीमे थाना प्रभारी महूं, थाना प्रभारी सांवेर, थाना प्रभारी खुड़ैल व स्टाफ की बनाई गयी। पुलिस टीमों द्वारा अनुसंधान के अंतर्गत अलग अलग बिन्दुओ पर बारिकी एवं गहनता से लगातार 48 घंटे तक घटना स्थल का एवं उसके आसपासके क्षैत्र का निरीक्षण किया गया एवं घटना स्थल के आसपास के चारो तरफ के सीसीटीव्ही फुटेज को अपनी अपनी टीम के साथ लगातार खंगाला गया एवं बारिकी से देखा गया। टीमों द्वारा बस स्टेण्ड एवं टेक्सी स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, धर्मशाला आदि संभावित स्थानो पर भी बारिकी से मेन टू मेन पहचान कि गई एवं पूर्व के आदतन अपराधीयो, नशेडियो को व्यक्तिगत चेक कर कड़ी नजर रखते हुए विस्तृत पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना संकलन किया गया, जिसमे घटना स्थल के पास ही रहने वाला संदिग्ध अंकित पिता कमल सिंह के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई कि, घटना दिनांक को अंकित की आवाजाही सांई मदिंर व आसपास ही थी एवं सीसीटीव्ही फुटेज से प्राप्त विडियो के आधार पर संदिग्ध अंकित विजयवर्गीय ही दिखने के बाद महू क्षैत्र के सभी सीसीटीव्ही फुटेजो को खंगाला गया तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना के वक्त उक्त संदिग्ध अंकित घटना स्थल सांई बाबा मंदिर के सामने मुखय मार्ग पर देखा गया एवं उसके बाद वही संदिग्ध अंकित विजयवर्गीय 04 वर्षीय छोटी बालिका को उठाकर भागते हुए सीसीटीव्ही फुटेज मे देखा गया। उक्त जानकारी मिलने के बाद इसकी पुष्ठीक्षैत्र के अन्य सीसीटीव्ही फुटेज से हुई, जिसके आधार पर संदिग्ध अंकित की तलाश की गयी।
पुलिस टीम द्वारा पतासाजी कर संदिग्ध अंकित को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया औऱ बताया कि वह पूर्व मे भी उक्त खण्डर मे घूमता था एवं खण्डहर की समस्त जानकारी उसको थी। घटना दिंनाक को 04 वर्षिय मासूम बालिका सांई मदिंर के सामने अपने माता पिता के साथ सो रही थी जिसे मेने मौका देखकर सोती हुई बालिका को उठाकर तेज भागते हुए सीधे खण्डहर मे ले ग़या औऱ खण्डहर मे बालिका के साथ दुष्कर्म किया, इस दौरान बालिका तेज आवाज के साथ रोने लगी तो मैने बालिका का मुंह दबा दिया, जिससे बालिका मौके पर ही मर चुकी थी, घबराहट मे मैने बालिका को उसी हालत मे छौडकर पास ही स्थित अपने घर पर जाकर चुपचाप सो गया। दूसरे दिन अपने घर से ही घटना स्थल के आस पास ही पुलिस कि गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
                उक्त हत्याकांण्ड का पर्दाफाश 48 घंटो के भीतर किए जाने पर वरिष्ठ अधिकारीयों ने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा,एसडीओपी श्री विनोद शर्मा, थाना प्रभारी महूं श्री अभय नेमा, थाना प्रभारी सांवेर श्री योगेश तोमर, थाना प्रभारी श्री खुडेल रुपेश दूबे, उनि.सुखलाल दिवाकर, उनि रविन्द्र पंवार, उनि मिकिता चौहान, उनि कदमसिंह मीणा, उनि देवेश पाल, सउनि मेहताब सिह, सउनि मालसिंह, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, प्रआर 553 विजय यादव, प्रआर राकेश चौहान , प्रआर रमेशचन्द्र, प्रआर केदार सिह, प्रआर औमेन्द्र भाटी, प्रआर मुकेश नागर, आर योगेश रघुवंशी, आर नरेन्द्र, आर नीरज यादव, आर रवि तिवारी, आर सुबोध सिंह, आर श्याम, आर धर्मेन्द्र, आर शंकर , आर ब्रम्हानंद, आर हितेश परिहार, आर सुरेश सौलंकी, आर संतोष पाण्डे, आर राकेश गोडाले, आर संतोष कछवारे, आर कन्हैय्या, मआर धन्ना डामोर, मआर सुमवती, आर विजय सिंह चौहन, आर राजाराम, आर जितेन्द्र जादौन एवं टीम द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।




No comments:

Post a Comment