·
उज्जैन के ही रहने वाले है दोनों आरोपी
·
पेटलाबाद से जुड़े है तस्करों के तार।
इंदौर-
04 दिसम्बर 2019- अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी
करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु मादक पदार्थाें के के कृत्यों
में लिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर, उनकी धरपकड़ करने
हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर द्वारा कार्यवाही करने
हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
(क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम
प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों
पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के
माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तिलकनगर क्षेत्र के राजगृही कालोनी मे दो
लड़के अवैध मादक पदार्थ गाँजे की डिलीवरी देने के लिए घूम रहे है। सूचना पर क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना तिलकनगर
पुलिस को अवगत कराते हुये, संयुक्त
कार्यवाही में पतासाजी कर 1. दीपक परमार पिता भरतलाल परमार उम्र 19
साल निवासी माली सेरी, बडनगर, उज्जैन एवं 2. नीलेश गोस्वामी
पिता स्व0 विजय गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी रंगार सेरी, बड़नगर,
उज्जैन
को घेराबंदी कर धरदबोचा जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01
किलो 700 ग्राम अवैध गांजा मिला आरोपियों के विरूद्ध थाना तिलकनगर में अपराध
क्रमांक 389/19 धारा 8/20
एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि
वह टैक्टर गैरेज पर मैकेनिक का काम करता है। आरोपी ने बताया कि उसने पेटलाबद रोड
से कुछ दिन पूर्व ही थोक में गांजा खरीदा था जिसकी सप्लाय देने के दौरान वह पकड़ा
गया अतः कहां से गांजा लाया था इस संबंध में और अधिक जानकारी एकत्रित करने हेतु
पूछताछ जारी है। आरोपी नीलेश गोस्वामी कक्षा 10 वीं का विधार्थी
है जोकि अपने दोस्त दीपक के साथ मिलकर गांजा सप्लाय करता है।
No comments:
Post a Comment