इन्दौर-दिनांक
29 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 165 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
39
आदतन व 47 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 39
आदतन व 47 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
16
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 16
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवाल
धर्मशाला रूस्तम का बगीचा के पास ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए
मिलें, उमेश पिता फुलचंद्र राठौर और भवरलाल पिता घासीराम बिल्लोरें को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5200 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र के सामनें एमआर फोर रोड भागीरथपुराइन्दौर
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 8 कुम्हारखाडी बाणगंगा निवासी हिमांशु
पिता दुर्गादीन कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 550
रूपयें नगदी, व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को 18.20 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सीबी गर्ल्स के पास चाट चौपाटी मंहू इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 151 सांघी स्ट्रीट निवासी धीरज पिता
लक्ष्मीनारायण जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1680
रूपयें नगदी, व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट पलोटी स्कुल के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अर्पित पिता भगवाददास मालविय, शुभम
पिता निरजन सरोज, शत्रुधन पिता स्व गौरीशकंर, जयनारायण
पिता राजाराम मौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4000
रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मनीष के खेतगायकबाड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रकाश पिता मुन्नालाल वर्मा, महेंद्र
पिता रमेश मंजें, मोहन पिता रामप्रसाद पटेल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 2730 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
आरोपी 14 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अप्रैल 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा कार बाजार के पास सुलभ काम्पलेक्स के सामनें
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पत्थर मोहल्ला
नई बस्ती आरटीओं निवासी राजु पिता रंगलाल ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1000 रूपयें की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास विनोबा नगर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, इब्राहिम के मकान तंजीम नगर खजराना निवासी मो
असरफ पिता रशीद शाह को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 20.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानीधाम मंदिर के सामनें गली न 2 आम
रोड विजय नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कुमरावत का मकान
धीरज नगर खजराना निवासी भगवान पिता भवंरलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 20.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूद्वारें के पास वाली गली
निरजंनपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 701 निरजंनपुर
निवासी ममता पिता भागु चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 13.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 स्टार चौराहा
के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 12 सिकंदराबाद
कालोनी खजराना निवासी नवाब पिता अजीज खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
2 लीटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 22.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालू की चाय की दुकान के पास
बिचौली हप्सी बायपास ब्रिज से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 507
टीन शेड भूरी टेकरी इंदौर निवासी दिलीप पिता अर्जन भेरवे को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1330 रूपयें कीमत की 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 00.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी ग्राउंड के सामनें से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 159 पाटनीपुरा निवासी कमलेश पिता रामेश्वर
रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की
22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 15.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत नगर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 166/4 मेघदुत नगर इंदौर निवासी भुपेंद्र पिता
खयालीराम तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 21.40बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर की पुलिया भागीरथपुरा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्री कृष्णा एनक्लेव कालोनी नई जेल के
सामनें सांवेर रोड इंदौर निवासी हर्ष पिता दिनेश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा इंदौर निवासी कविता
पिता देवकरण सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध देशी शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 22.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 12 भाई चौराहा से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 12 भाई चौराहा इंदौर निवासी नवीन पिता
अशोक लश्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की
18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के सामनें नालें पार चदंन नगरऔर आरोपी के घर के
चबुतरें पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 146 ई सेक्टर राज
नगर निवासी सुनील पिता बालमुकुंद बैरागी और 506 गली न 2
धार रोड नदंन नगर निवासी आकाश पिता बाबुलाल दावडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 2550 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर अवैध
देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 15.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टुटी दुकानें लाल बाउड्री के
सामनें ऋषि पैलेस कालोंनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 181
ऋषि पैलेस कलोनी इंदौर निवासी जीतू पिता जबरसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 19400 रूपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध
देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 17.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी लालू के घर के पास गायकवाड
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अखाडे के पास ग्राम गायकवाड इंदौर
निवासी लालू पिता गुलाब वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18000
रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहें के पास जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब
का सेवन हुए मिलें, 43 लाला का बगीचा निवासी सजंय पिता प्रभूलाल
जारवाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अप्रैल 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, फिरोज
पिता गफ्फार, जावेद शेख पिता आईन शेख, अभिषेक पिता
रामनारायण, नुर मो पिता आसिफ अली, इरशाद पिता
अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर तीन पुलिया पुलिस चौकी के पास और विश्रांति चौराहा से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 159/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी अब्दुल
रफीक पिता अब्दुल गफ्फार खान और 62 हाथीपुरा सांवेर रोड उज्जैन निवासी
अरूण पिता बाबूलाल गोमें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार
जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बिजासन टेकरी तालाब के पास बगीचें में पेड के नीचें से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तुषार पिता प्रकाश जावरें और 431
स्मृति नगर निवासी तन्मय पिता दिलीपसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 10.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल धार रोड से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 104 राज नगर निवासी संतोष पिता रमेश
सोनपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 28
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्पण
अस्पताल के पीछे पीर गली से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
1/1
मल्हार पल्टन निवासी मो अनीस पिता मो अनवर और 12 अनारबाग खजराना
निवासी मो जाहिद पिता नुर मो को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया
अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, हिम्मत नगर पालदा निवासी शकंर पिता
सुरेश वर्मा और 129 कोहिनुर कालोनी आजाद नगर निवासी संजय उर्फ
भूरा पिता मोहनलाल राठौर और 183 कोहिनुर कालोनी आजाद नगर निवासी वसीम
पिता फिरोज पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।
No comments:
Post a Comment