Tuesday, November 14, 2017

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर, इन्दौर पुलिस के लिये हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 14 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में आज दिनांक 14.11.17 को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन, डॉ. संदीप जुल्का व उनकी सहयोगी फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों के सौजन्य से डीआरपी लाईन इन्दौर एवं थाना पलासिया के थाना परिसर में किया गया। 

            डीआरपी लाईन इन्दौर स्थित शिविर पर, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रा./सु) इन्दौर डॉ. प्रशांत चौबे एवं थाना पलासिया परिसर स्थित शिविर पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-1 श्री बिट्‌टू सहगल की विशेष उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का मुफ्त हेल्थ चैकअप प्रातः 08.00 बजे से प्रारंभ किया गया। उक्त शिविर में मुखय रूप से Sugar test, BMI, RBS Test, LFT check up, B.P.,Pulse rate, FAT parameter, VF test आदि का चैकअप किया गया, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर उन्हे उचित उपचार एवं अपने शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने के संबंध में उचित सलाह भी दी गई।







No comments:

Post a Comment