Sunday, July 29, 2018

अपहरण के प्रकरण का फरार ईनामी आरोपी, पुलिस थाना जुनी इन्दौर की गिरफ्त में।


         
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा शहर के विभिन्न थानों मे पंजीबद्ध प्रकरणों मे फरार चल रहें ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर श्री  बसंत मिश्रा के द्वारा थाना प्रभारी जुनी इन्दौर श्री देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र के इनामी आरोपियों की पतारसी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर के अपराध क्र 402/17 धारा 365, 347, 368, 323, 506 मे अपहरण के आरोपियान 1 छोटीबाई 2. पुजा उर्फ काजल, 3. बबलू शेख, 4. बाबूलाल दयाल को पुर्व मे गिरफ्तार किया गया था, तथा मुखय आरोपी आशीष साहु घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसका धारा 173(8) जा फौं मे चालान माननीय न्यायालय मे पेशकिया गया था। आरापी आशीष साहू की गिरफ्तारी के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपयें ईनाम की उदघोषित किया गया था। जिसको पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29.07.18 को छोटी ग्वालटोली क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया जिसको माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुनी इन्दौर श्री देवेंद्र कुमार, उनि सलमान कुरैशी, आर 207 नीरज सिंह, आर 250 राजू सिंह की सराहनीय भुमिका रही।

No comments:

Post a Comment