Tuesday, March 16, 2010

डकैती की योजना बनाते हुए पॉच बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ मार्च २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कालोनी क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १६ मार्च २०१० के १५ बजे रिंगरोड पर मंगल रेसीजेन्सी के पास स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर मे डकैती डालने की योजना बनाने की मिली सूचना के आधार पर विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी महेन्द्रसिह परमार प्रधान आरक्षक केदारनाथ पाण्डे, कप्तानसिह, नरसिह, आरक्षक ओमकिशोर, सुरेन्द्रसिह, रामगोपाल, व कैलाश द्वारा उपरोक्त घटना स्थल से डकैती की योजना बनाते हुए मिले सतपालसिह पिता सन्तोषसिह (२९) निवासी पालिया चौराहा, सांवेर रोड इन्दौर, कमल पिता रामेश्वर प्रजापति निवासी आज्ञाकला आलोट जिला रतलाम, सन्नीसिह पिता अन्तरसिह (२१) निवासी गोमती नगर जिला देवास, संतोष पिता हिन्दूसिह निवासी रेवती काकंड ग्राम भवरासला थाना बाणगंगा इन्दौर तथा जस्सा उर्फ जसपालसिह पिता माखनसिह निवासी ५१७ निरंजनपुर इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक पिस्टल दो कारतूस, दो चाकू, लोहे का एक पंच, व दो मोटर सायकले एमपी०९-जेएच/७४७४, तथा एमपी-०९/एलएच/१०९७ बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
        पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा उपरोक्त पॉचो बदमाशो के विरूद्ध धारा ३९९,भादवि, २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment