इन्दौर दिनांक १६ मार्च २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव द्वारा लम्बित अपराधों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर , पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी श्रीनिवास वर्मा , अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह, अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक देहात सत्येन्द्र शुक्ल एवं अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अरविन्द तिवारी तथा सभी नगर पुलिस अधीक्षक, सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं सभी उप पुलिस अधीक्षक तथा इन्दौर जिले के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लम्बित अपराधों का अविलम्ब निराकरण करने हेतु निर्देश दिये, जिसमे मुख्य रूप से अन्धेकत्लों, लूट, डकैती आदि प्रकरणों की विशेष रूप से चर्चा की गई । पुलिस थाना पलासिया के मेजर रिषी कुमार शुक्ला एवं पुलिस थाना तुकोगंज के इन्जीनियर गोरव शर्मा हत्या के प्रकरणों की जांच अपराध शाखा को सुपुर्द की गयी। ऐसे प्रकरण जिनकी एफएसएल जांच रिपोर्ट लंबित है,जांच रिपोर्ट अविलंब प्राप्त करने एवं न्यायालय मे प्रस्तुत करने की हिदायत दी एवं ऐसे प्रकरण जिनके प्रदर्शो को जांच हेतु एफएसएल नही भेजा गया है उन्है अविलंब जांच हेतु भेजने के निर्देश दिये गये तथा भविश्य मे प्रकरणों के प्रदर्शो को जांच हेतु ३० दिवस मे आवश्यक रूप से जमा कराने की हिदायत दी गई। आगामी त्योहारों को देखते हुए, दुर्गा उत्सव, रामनवमी आदि के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये। शरारती हम्मालों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने की हिदायत दी। हम्माल संघ के रजिस्ट्रेशन, वायलॉज, बैंक अकाडन्ट की ऑडिट रिपोर्ट आदि को चैक करने के लिए निर्देश जारी किये।
No comments:
Post a Comment