Saturday, March 11, 2017

पुलिस थाना पंढरीनाथ के दो शातिर बदमाशों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा क्षेत्र के दो कुखयात बदमाश अथहर बेग पिता सरवर बेग (34) निवासी 05 बम्बई बाजार इन्दौर तथा  बदमाश गुलशन पिता कमलकिशोर सिंधी (23) निवासी 10/2 रेशमवाली गली इन्दौर के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी अथहर बेग तथा गुलशन सिंधी पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्र के शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। आरोपी अथहर बेग के विरुद्ध मारपीट झगडा, जान से मारने की धमकी देने, हत्या का प्रयास , गोली चलाने एवं अवैध हथियार रखने आदि जैसे कुल 15 अपराधिक प्रकरण एवं आरोपी गुलशनके विरूद्ध मारपीट झगडा, जान से मारने की धमकी देने, हत्या, हत्या का प्रयास,अवैध शराब रखने आदि जैसे कुल 9 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत आरोपी अथहर बेक को 04 माह एवं आरोपी गुलशन को 06 माह के लिये इन्दौर की सीमावर्ती जिलों से निष्कासन का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री विजय राजपूत व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment