★ बदमाश
मोहित झंवर से कुल 6
मोटरसायकल जब्त ।
★ थाना
चंदन नगर, छत्रीपुरा व
थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र से चोरी गयी मोटरसायकल भी जब्त ।
★ बदमाश
मोहित उर्फ लल्लू के खिलाफ थाना चंदन नगर पर लगभग दो दर्जन अपराध हैं दर्ज।
इंदौर
- दिनांक 25
जुलाई 2020 - पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में
अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर
सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी़
कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं
अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री
पुनीत गेहलोद ने गुण्डे बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन
नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था।
दिनांक 22.07.2020 को फरियादी देवीलाल पिता हरिनारायण
उम्र 56
साल निवासी 733
सेक्टर बी स्कीम नंबर 71 ने
थाना चंदन नगर पर अपनी मोटरसायकल स्टेनर क्रमांक MP09 MX1676
के चोरी होने की रिपोर्ट की, जिस
पर से थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 379
भादवि का दर्ज किया गया । बाद उक्त अपराध व थाना चंदन नगर पर हो रहे वाहन चोरी की
सघन पतारसी करने हेतु थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा एक टीम गठित की
गई।
आज दिनांक 25.07.2020 को मुखबिर द्वारा बताए स्थान से बदमाश
मोहित उर्फ लल्लू पिता सुनील झंवर को पकड़ा बाद थाने पर लेकर आये । बदमाश मोहित
उर्फ लल्लू से सघन पूछताछ की गई जिसमें उसने कुल 6 मोटरसायकल चोरी करना कबूल किया, जिसमें थाना चंदन नगर, थाना छत्रीपुरा व थाना अन्नपूर्णा से
चोरी गईं एक एक मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है। इसके अतिरिक्त्त अन्य तीन
मोटरसायकल भी जब्त की गई हैं ।
आरोपी
मोहित उर्फ लल्लू पिता सुनील झंवर निवासी सेक्टर बी स्कीम नंबर 71 थाना चंदन नगर क्षेत्र का शातिर व
कुख्यात बदमाश होकर, थाना
चंदन नगर क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के
विरूद्ध डकैती की तैयारी, अड़ीबाजी
, मारपीट, व चोरी के लगभग 21 गंभीर जघन्य अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध
होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी व नकबजनी के लगभग
16
अपराध थाना चंदन नगर पर पंजीबद्ध हुए हैं पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है ।
बदमाश मोहित उर्फ लल्लू से कुल 6 मोटरसायकलें -
1.MP04 NK8665 टीव्हीएस विक्टर
2.MP09 LF1439 हीरो पेंशन प्लस
3.MP09 ML7522 हीरो होंडा पेंशन प्लस
4.MP09 NS 7242 हीरो सीडी डीलक्स
5.MP09 MX1676 स्टेनर
6.MP09 VG9646 हीरो एचएफ डीलक्स जब्त की गई हैं।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि विशाल परिहार, उनि कारण सोलंकी, प्रआर राजभान सिंह गौतम, प्रआर राकेश सिंह , आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक पंवार व आर विजय कटारे की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment