Friday, April 24, 2020

· इन्दौर पुलिस द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों मे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम निगरानी हेतु बनाया गया स्पेशल कंट्रोल रूम।




·        इस कंट्रोल रूम के द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर 573  सीसीटीवी कैमरों के माघ्यम से लाॅक-डाउन का उल्लघंन करने वालों पर रखी जायेगी सतत कड़ी नजर।

·        फेज-2 में इसे 1000 कैमरों के ग्रिड में करेंगे अपग्रेड । 

·        यह ग्रिड मौजूदा सिटी सर्विलांस के 600 कैमरों के ग्रिड को सप्लीमेंट करेगी ।  .

इंदौर - दिनांक 24 अप्रेल 2020-  वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा लॉक-डाउन/कफ्र्यु का आदेश पारित किया गया है।
                उक्त लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों एवं कंटेनमेंट क्षेंत्रो पर भी पैनी नजर रखी जा सके और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके इसी उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश श्री विवेक जौहरी के निर्देशों के पालन में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा व पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह के सहयोग से शहर के अत्याधिक प्रभावित क्षेत्रों मे लाॅकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करनें के लिए स्मार्ट सिटी इन्दौर के माध्यम से रानी सराय स्थित सभागृह में सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से कंटेनमेंट क्षेत्रों मे नजर रखनें के लिए स्पेशल सीसीटीवी कंट्रोल एंड कमांड रूम का सेटअप लगाया गया हैं, जिसका शुभारंभ आज आईजी इंदौर द्वारा डीआईजी इंदौर व एसपी (हेडक्वार्टर) की उपस्थिति में किया गया।
                इसके अंतर्गत शहर मे विभिन्न स्थानों पर 573 सीसीटीवी कैमरे लगायें जा रहे है,, जो इंदौर शहर के आजाद नगर, सदर बाजार, एरोंड्रम, जुनी इन्दौर, कोतवाली, छत्रीपुरा, खजराना, चदंन नगर, रावजी बाजार, सराफा, एमआईजी, मल्हारगंज, रानीपुरा एवं आदि क्षेत्र जो अत्याधिक रूप से संक्रमित क्षेत्रों मे स्थापित किये गये है। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों मे भी कैमरे लगायें जा रहे है।
                इस स्पेशल कंट्रोल रूम से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे कैमरों की मदद से और ज्यादा सतत निगरानी रखी जा सकेगी तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में और कसावट लायी जा सकेगी।
                उक्त कार्य हेतु मैजिक साॅल्युशन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रबंधन से प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में मात्र तीन दिनों मे उक्त कैमरों का संधारण पूर्ण किया गया। इसके अतिरिक्त डिजियाना प्रोजेक्ट्स के द्वारा पूरे शहर के विभिन्न स्थानों मे अथक प्रयासों से आॅप्टिकल फायबर के माध्यम से कंट्रोल रूम मे कंनेक्टीविटी दी गई है। उक्त कंट्रोल रूम का एक फीड आईसीसीसी मे भी प्रदाय किये जा रहा है।
                इन्दौर पुलिस द्वारां जनहित को ध्यान में रखते हुए, उक्त लाॅक डाउन आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर, फिक्स पिकेट्स लगाकर अनवरत् रूप से ड्युटी करते हुए, लाॅक डाउन/कर्फ्यू का उल्लघंन कर बिना कारण से बाहर घूमने वालों, बिना परमिशन कें अपनी दुकान आदि खोलकर भीड़ लगाकर व्यवसाय करने वालों आदि के विरूद्ध उचित वैधानिक एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है।

                इंदौर पुलिस का आम-जनता से अनुरोध है कि, अपने स्वयं, परिवार एवं समाज के लिये उक्त लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का पालन करें। इसका उल्लंघन ना करें एवम घर से बाहर नही निकले तथा न ही कोई दुकान अथवा कोई अन्य प्रातिष्ठान खोले। आदेश उल्लंघन पर पुलिस द्वारा लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।







No comments:

Post a Comment