·
·
इंडेक्स अस्पताल पहुंचकर
जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर और डीआईजी ने दी सभी को शुभकामनाएं
इंदौर
24 अप्रैल, 2020- वैश्विक महामारी
कोरोना कोविड-19
वायरस की चपेट में आए 25
पीड़ित जो कि इंडेक्स हाॅस्पिटल में विगत कई दिनों से ईलाजरत् थे, उनके लिये आज का दिन बड़ी खुशियों भरा
रहा। आज नेमावर रोड स्थित इंडेक्स हाॅस्पिटल से 25 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया, जिनका अभिवादन सांसद इंदौर श्री शंकर
लालवानी, बीजेपी के
वरिष्ठ पदाधिकारी श्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह एवं
डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा करते हुए, सभी को शुभकामनाएं दी।
कोरोना
कोविड-19 बीमारी से
ग्रसित निम्न 25
नागरिकगणों का पिछले 15
दिनों से इंडेक्स हाॅस्पिटल में ईलाज चल
रहा था, जो इस महामारी
को मात देकर आज घर के लिये रवाना हुए- हुसैन महाल्दार, अहमद फराज, सोमी नायक, परबीन बी, जैनाब शेख, शिवम, कैफ, अशोक
जसनानी, विजय, सोनू नामदेव, अब्बास मेनन, सलमान मेनन, मोहम्मद इदरिश, यास्मिन, शोएब, सलीम
अंसारी, शकीला, धर्मेंद्र, शेख खालिद, मुन्ना अंसारी, प्रणय पांडे, फैज शेख, वहीद शेख, अदमजी
एवं सानिया फातिमा शामिल हैं।
इस अवसर पर
इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना से बचाव में लगे प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सभी भगवान के दूत बनकर कार्य कर रहे हैं। इनके अथक
प्रयास से ही आज इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर से कोविड-19 के 25 मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं, यह हमारे लिये एक उपलब्धि की बात है। आज जो लोग इस अस्पताल से
डिस्चार्ज हुए हैं, उन्हें
नया जन्म मिला है। हम सभी को बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। इलाज से
बचाव अच्छा होता है। उन्होने सभी को स्वस्थ होने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा
कहा कि सभी व्यक्ति सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतें।
इस
अवसर पर कलेक्टर इंदौर एवं डीआईजी इंदौर ने कहा कि इस महामारी को हराने में हम सभी
दिन-रात एक कर लगे हुए है, हम
बहुत जल्द इस बीमारी पर पूरी तरह नियंत्रण पा लेंगे। उन्होनें स्वस्थ होने वाले
सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए, सभी से अनुरोध किया कि वे भी सावधानी एवं सतर्कता बरतें तथा अन्य
लोगों को भी इस बीमारी से बचाव हेतु सावधानी रखने के लिये प्रेरित करने की बात
कही। इस अवसर पर इंडेक्स हाॅस्पिटल के डाॅक्टर्स एवं स्टाफ ने भी सभी को स्वस्थ
होने पर बधाई दी।
No comments:
Post a Comment