√ आईजी एवं डीआईजी सहित साथी पुलिस
अधिकारियों ने स्वागत कर दी शुभकामना।
इंदौर
24 अप्रैल, 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण
को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कफ्र्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर
पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए,
इस
महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इस लड़ाई के दौरान हमारे कुछ वीर साथीगण
अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री अमित तोलानी (भापुसे), थाना प्रभारी
मानपुर श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे), एवं आरक्षक सोनू नामदेव इस बीमारी से
ग्रसित होकर हाॅस्पिटल में ईलाजरत् थे, जो आज स्वस्थ होकर वापस आ गये।
उक्त तीनों पुलिस के जांबांजो का
स्वागत करते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप
महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि आप सभी पर हमें फक्र
है कि, आपने बता दिया कि हम इंदौर पुलिस के वीर सिपाही है, जो
कि कितनी भी परेशानियां आ जाएं उनसे डरने वाले नहीं है, बल्कि उससे डटकर
मुकाबला कर, जंग को जीतने वालों में से है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित
होने पर, श्री अमित तोलानी (भापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महूं का अरविंदो
हाॅस्पिटल में उपचारार्थ थे, वहीं श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे),
थाना
प्रभारी मानपुर का चोईथराम हाॅस्पिटल में तथा आरक्षक सोनू नामदेव का इंडेक्स
हाॅस्पिटल में ईलाज चल रहा था। इन तीनों द्वारा चिकित्सकों द्वारा किये जाने वाले
ईलाज के साथ-साथ अपने मनोबल व दृढ़ विश्वास को बनाये रखते हुए, इस
बीमारी को मात देकर आज स्वस्थ होकर आ गये और
उन्होने कहा कि वे इंदौर पुलिस की लड़ाई में पुनः शामिल हो इस जंग को जीत के
अंजाम तक जरूर लेकर जायेगें। इनके आगमन पर सभी साथी अधिकारी/कर्मचारीगणों ने ताली
बजाकर इनका स्वागत किया एवं उन्हे शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment