इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगजीवनराम नगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले टेमू, बाबूलाल, मोनू, रामकुमार, राजकुमार तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 12 हजार 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिसथाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले राहुल गांधी नगर निवासी अजय पिता इंदौरी(20), 217 द्गिाक्षक नगर निवासी महेद्गा पिता छगनलाल (31) तथा सोमनाथ की चाल निवासी मुकेद्गा पिता गोपाल (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 310 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपरकण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 14.10 बजे शासकीय स्कूल के सामने नंदानगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, जितेन्द्र, उत्तम, दीपक, गर्भित उर्फ योगी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 240 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिसथाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले राहुल गांधी नगर निवासी अजय पिता इंदौरी(20), 217 द्गिाक्षक नगर निवासी महेद्गा पिता छगनलाल (31) तथा सोमनाथ की चाल निवासी मुकेद्गा पिता गोपाल (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 310 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपरकण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 14.10 बजे शासकीय स्कूल के सामने नंदानगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, जितेन्द्र, उत्तम, दीपक, गर्भित उर्फ योगी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 240 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment