Friday, November 26, 2010

फिल्म दबंग ने बनाया अवैध हथियार का सौंदागर


 
इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- शहर में हो रही अवैध हथियारों से हत्याओं को मद्देनजर रखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर  डी श्रीनिवास राव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री महेश चन्द जैन को निर्देश दिया जिस पर उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री महेश चन्द जैन ने दिशा निर्देश देकर कार्य पर लगाया जो मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि कोठारी मार्केट पार्किंग के पास अवैध हथियार विक्रय हेतु एक लड़का खड़ा हैं। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछा, अपना नाम मनीष वर्मा पिता ईश्वरलाल वर्मा २८ साल नि० १८६० डी सुदामा नगर बताया एवं खरीदते हुए विजय पिता मुनीराम प्रजापत उम्र २३ साल नि० ९२/३७ इंदिरानगर इन्दौर बताया उनके कब्जे से २ माउजर पिस्टल अवैध हथियार मिले। पूछताछ करने पर बताया कि स्कीम नंबर ७१ स्थित जीम में कसरत करने जाते थे और बाडी बिल्डर बनकर दबंग होने का एहसास दिलाने हेतु अवैध हथियार रखना चाहते थे। उक्त कार्य को करने में उप निरीक्षक सोमा मलिक, प्र०आर० जगदीश मालवीय, आर० सुरेश मिश्रा, जितेन्द्र परमार का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment