Monday, May 6, 2019

*इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में,* *174 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में*


इन्दौर-दिनांक 06 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 06 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 174 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

*22 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार*
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

*20 गैर जमानती(स्थायी), 19 गिरफ्तारी एवं 101 जमानतीवारण्ट तामील*
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मई 2019 को 20 गैर जमानती(स्थायी), 19 गिरफ्तारी एवं 101 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

*जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 33 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रवाल नमकीन की दुकान के पास गन्नें के रस की दुकान की पहली मंजिल पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, शिवप्रसाद पिता शितलप्रसाद यादव, रफीक पिता अब्दुल हबीब, गोपाल पिता राधेश्याम अग्रवाल, राजेश पिता हीरालाल, फारूख पिता इब्राहिम खान, अनिल पिता रामनिवास महेश्वरी, शेरखान पिता भूरेखान, राजेंद्र पिता गुलाबचंद्र जैन, भुरेखाल पिता शकुरखाल, सलीम पिता उस्मान गनी, हरिशकंर पिता खेमलाल, सिद्दिक पिता मो इशाक, आनंद पिता बंसीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 38800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्तकियें गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीडब्लुडी कार्यालय के बाहर रविंद्र नगर सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ऋषभ पिता अनिल शुक्ला, धनसुख पिता संतोष उपाध्याय, सौरभ पिता रामस्वरूप विश्नोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मौर्य धर्मशाला के पीछें खुलें मैदान में पिपलिया राव और ऋषि ढाबे के पीछे निर्माणाधीन मकान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आशिष पिता रियाज, इकबाल पिता युसूफ, रामबाबू पिता प्रभुलाल यादव, फुलसिंह पिता जगन्नाथ यादव, पकंज पिता नंदराम ठाकरिया और अजीतसिंह पिता बलवीरसिंह, विनय पिता भवानीशकंर, दिनेश पिता देशराज कौशल, जय पिता राजू कदम, लवलीसिंह पिता बलवीरसिंह छाबडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर पासीपुरा खेत में मंहू और लालजी की बस्ती पुल के पास मंहू से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कमल पिता स्व प्रेमचंद्र प्रजापत, गोपाल पिता सुदर प्रजापति, मनोज पिता राधेश्याम, लखन पिता पन्नालाल प्रजापत और कैलाश पिता गणेश, मोहन पिता मदनलाल प्रजापति, अशोक पिता मोतीलाल प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3810 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

*अवैध शराब सहित 26 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लेंटर्न चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 36 स्कीम न 78 इन्दौर निवासी रोहित पिता दीपक गरजें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4560 रू. कीमत की 24 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर नई बस्ती पिंक सिटी के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 752निरजंनपुर नई बस्ती निवासी गोरर्धन पिता मैहरा जी चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शाहरूख पिता अब्दुल शाह, विक्रम पिता अनोखीलाल, फिरोज पिता साबिर अली, नितिन पिता कमल चौहान, अमित पिता झंटु, मो मुस्ताक लोधी, उमेश कनौजिया, समीर पिता मो हुसैन, हरिसिंह पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल गली परदेशीपुरा धर्मशाला के पास और सुगनीदेवी कालेज गेट के पास खाली जगह पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोपाल पिता नारायण वर्मा और 385 बजरंग नगर इन्दौर निवासी धर्मेद्र पिता राजेंद्र चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 129 वृंदावन कालोनी बाणगंगा निवासी कुलदिप पिता शकंरलाल, बदल का भट्‌टा निवासी शुभम और 70 अर्चना नगर निवासी टीकाराम कुशवाह और 87 सुभाष कालोनी निवासी कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 कों 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 129 वृदांवन कालोनी बाणगंगा निवासी कुलदीप पिता शकंरसिंह भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मुकेश पिता मनोहर बागवानी, अमन पिता प्रभु चौधरी, मो नशीर पिता इब्राहिम, मो लुकमान पिता हारून रसीद, नितिन पिता गोपालप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 कों 18.50बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग मेन गेट के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, परसराम पिता छोटेलाल चौधरी, अंशुल पिता महेश बर्मन, नितेश पिता दिलीप वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें कीमत की 24 बोटल अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

*सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार*
इन्दौर-दिनांक 06 मई 2019-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के पास रोड किनारें से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, शीतल नगर निवासी भगवान पिता रमेश को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

*अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के सामनें रविंद्र नगर से अवैधहथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 509 विनोबा नगर निवासी गणेश पिता आनंदीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 11.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 41 पुरानी जीवन की फेल निवासी नितेश पिता स्व रामलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक अवैध छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 5 बेकरी गली मालवा मिल इंदौर निवासी भारत पिता राजेश रैकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामनें धार रोड चदंन नगर और राजनगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 414 रामानंद नगर निवासी राहुल पिता माणकचंद्र और 299 राजनगर निवासी कमल पितारायसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमर पैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, महादेव नगर निवासी गणेश उर्फ डेनी पिता दिनेश सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रमा इंग्ले गली आम रास्ता ऋषि पैलेस कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 323 रमा इंग्ले गली आम रास्ता ऋषि पैलेस कालोनी निवासी विकास पिता मुकेश बसौड और अहरखेडी निवासी रवि पिता कैलाशनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकु व एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल रोड ब्रीज के नीचें कलाली के सामनें मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 149 श्रीराम नगर आशियाना कालोनी धारनाका मंहु निवासी विरेंद्र पिता रामकिशोर मिश्रा को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 


No comments:

Post a Comment