इन्दौर-
05 मई 2019- श्री वरूण कपूर
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन इन्दौर, श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर के निर्देशानुसार एवं श्री अवधेश कुमार
गोस्वामी पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस की बेहतरी
के लिए नवाचार कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 05.05.2019 को शहर में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में श्री
महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर ने सड़क दुर्घटनाओं में
कमी लाये जाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की 4200 आमजन को '' शपथ '' दिलाई गई- इसी श्रंखला में 01 जनवरी से अभी तक 96000 लोगो को प्रत्यक्ष में ''शपथ'' दिलाई गई है।
1. नेहरू स्टेडियम में '' मतदान अवश्य करें '' के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें मुखय अतिथि श्री लोकश जाटव कलेक्टर जिला इन्दौर व्दारा मतदान हेतु आम जनता
को करने के संबंध में प्रेरित किया गया, कार्यक्रम में श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात
पूर्व,इन्दौर भी
उपस्थित थे जिनके व्दारा मतदान शपथ केसाथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने
हेतु उपस्थित लगभग 1000
लोगो को यातायात नियमों का पालन करने हेतु ''शपथ'' दिलवाई
गई।
2. चाणक्यपुरी में यातायात पुलिस के श्री
महेन्द्र जैन, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व,इन्दौर
व्दारा एक '' हमराह
कार्यक्रम'' में
उपस्थित होकर जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाये जाने हेतु उपस्थित
लगभग 1200 शहरवासियों को
यातायात नियमों का पालन करने हेतु,
यातायात '' शपथ'' दिलायी गई।
3. इसी प्रकार आज श्री दिगम्बर जैन
मुमुक्षु समाज इन्दौर व्दारा रविन्द्रनाथ सभागृह आरएनटी मार्ग इन्दौर में समाज का
कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के लगभग 2000 लोग उपस्थित थें, श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा समाज के लोगो से अपील की गई की यातायात
नियमों का पालन करने से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है, श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा समाज को '' बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर'' के लिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी
नियमों का पालन करने की ''शपथ'' दिलाई गई,।
अनुरोध
है कि आमजनता, स्वयंसेवी, संस्थाओं, कोचिंग,स्कूल कॉलेज, कार्यालय, बैंक, शासकीय कार्यालय, उपक्रम
इस मिशन में शामिल ह्रोकर वर्ष 2019
में बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर को नम्बर-1 बनाने की शपथ (शंकल्प ) ले। इन्दौर
यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा नवाचार शपथ कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment