Monday, May 21, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा ली गयी ''आतंकवाद विरोधी दिवस'' की शपथ




इन्दौर- दिनांक 21 मई 2018-म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 21 मई  को ''आतंकवाद विरोधी दिवस'' के रूप में मनाते हुए समाज में शांति व सामाजिक सदभाव बनाए रखने हेतु आतंकवाद व हिंसा के विरोध में शपथ समारोह आयोजित किया जाता है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.05.2018 को प्रातः 11.00 बजे, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय रानी सराय इन्दौर पर कार्यालयीन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ''आतंकवाद विरोधी दिवस'' की शपथ ली गयी।
                इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए, सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सदभाव कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली व विघटनकारी शक्तियों डटकर मुकाबला करने का दृढ़ संकल्प लिया गया।



No comments:

Post a Comment