Thursday, January 23, 2020

राज्यस्तरीय शातिर नकबजन मामा भाँजा गिरोह का पर्दाफाश, शातिर भांजा पलासिया पुलिस की गिरफ्त में


इंदौर- दिनांक 23 जनवरी 2020 - संपत्ति संबधी अपराधों की रोकथाम हेतु इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस थाना पलासिया द्वारा चोरी की घटना का खुलासा कर शातिर नकबजन को पकड़ा गया । 

घटना दिनांक 07 एवं 8 की मध्य रात्रि को फरियादी विकास सोनी पिता मदन लाल सोनी श्री रजत ज्वेलर्स की कनाडिया रोड पर स्थित ज्वेलरी की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा सोने चांदी के आभूषण की चोरी के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कर पलासिया पुलिस द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर माल मश्रुका जप्त किया गया । 
आरोपी का नाम - 1 पीयुष पिता राजेन्द्र बंसल उस 25 साल निवासी घासमंडी कचहरी रोड मुरार ग्वालियर 2 मुकेश उर्फ सुरेश झा पिता मिठ्ठल झा निवासी मुरार ग्वालियर 

अपराधिक रिकार्ड- 1 पीयुष पिता राजेन्द्र बंसल - 1अपक 39 / 2015 धारा 399 , 402भादवि । 25 , 27 , 25बी आम्स एक्ट 11 , 13 एम . पी . डी. पी. के एक्ट थाना हस्तीनापुर जिला ग्वालियर । 
आरोपी मुकेश झा निवासी मुरार ग्वालियर आरोपी पीयुष का तथाकथित मामा है, जो थाना मुरार के अपक्र 764 / 19 धारा 457 , 380 , भादवि  के अपराध में फरार है ।

 तरीका ए वारदात 
रात्रि में सुनसान इलाको मे रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देना आरोपी पीयुष का पुर्व का अपराधिक रिकार्ड है आरोपी पीयुष ग्वालियर से अपनी पत्नी को लाकर किराये के मकान लेकर रहरहा या तथा आरोपी पीयुष व उसकी पत्नी दोनो कॉल सेन्टर फ्यूचरकोल स्थान ओनम प्लाजा मे काम कारक भाआरोपी मामा मुकेश कुछ दिनों के लिये आरोपी पीयूष के पास इन्दौर फरारी काटने आया था

घटना करने का कारण - आरोपी पीयुष द्वारा पर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से व अपने शौक परे करने के लिये वारदात करना बताया । जप्त मश्रुका व कीमत - जप्त चांदी कीमत तकरीबन - 6 लाख रुपये

 विवरण मुखबिर की सूचना पर आरोपी पीयुष को गिरफ्तार चोरी गया कुछ मश्रुका उसके तिलक नगर स्थित घर से बरामद किया गया तथा शेष मश्रका के सम्बन्ध में पूछताछ करते आरोपी मामा मुकेश झा के पास होना बताया एय आरोपी मुकेश द्वारा वारदात के बाद चोरी का माल बेचने के लिये ग्वालियर चले गये जहां चोरी किये गये माल में से शेष माल ज्वेलर को बेचना बताया प्रकरण में आरोपी मामा मुकेश एवं ज्वेलर की तलाश जारी | आरोपी पीयुष ने पुछताछ में बताया कि आरोपी मामा मुकेश फरारी काटने के लिये इन्दौर उसके पास आया था वारदात याले दिन पीयुष ने अपनी पत्नी को नशीली दवा देकर सुला दिया तथा मामा मुकेश के साथ जाकर घटना को अंजाम दिया था । 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलसिया विनोद दीक्षित उपनिरीक्षक माधव सिह भदोरिया, उपनिरीक्षक वरसिह खडिया उपनिरीक्षक कमल माहेश्वरी , आर . 465 सतीश , आर . देवेन्द्र जादोन की भूमिका सराहनीय रही।


No comments:

Post a Comment