इन्दौर
-दिनांक 01 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा
क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय व श्री
जितेन्द्रसिंह को शहर में हो रही चेन स्नेचींग की घटनाओं की लगातार बढ़ रही
घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु
निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुखयात चेन स्नेचर गुड्डू उर्फ खेमचंद
पिता पिरूलाल भामी निवासी कमला कालोनी उज्जैन स्थाई लोकनायक नगर थाना
छत्रीपुरा का वारदात की नियत से घूम रहा है। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर
पकडा नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम गुडडू उर्फ खेमचंद पिता पिरूलाल भामी
निवासी कमला कालोनी उज्जैन का बताया जो थाना छत्रीपुरा के मृतक रामेश्वर
काले की हत्या की थी। न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाने पर
न्यायालय से फरार हो गया था। वर्षों से फरार हो कर चेन स्नेचींग व नकबजनी
की वारदात कर रहा था। थाना पलासिया, चंदननगर, राजेन्द्रनगर एवं
एमआईजीक्षेत्र में कई वारदात की। फरार बदमाश कुखयात नकबजन अरूण मराठा,
जगदीश अंगा, अनूप बाबूजी, भीमू व कमल का साथी है आरोपी को अग्रिम कार्यवाही
हेतु थाना एमआईजी व छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया उक्त कुखयात फरार आरोपी
को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी,
आर. रणवीरसिंह आर. जितेन्द्र सेन, बसीर खान, अजीत यादव का सराहनीय योगदान
रहा।
No comments:
Post a Comment