इन्दौर
-दिनांक 01 अक्टूबर 2012- दिनांक 01 अक्टूबर 2012 को पुलिस थाना एमआईजी को
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 5 हजार का ईनामी तथा आजीवन कारावास
सजायाप्ता फरारी बदमाश प्रफुल्ल उर्फ आकाश पिता रामराव पाटिल (31) निवास
ग्राम सीवल थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर हाल ब्रजबिहार कॉलोनी विनोद कुमार
रजक का मकान राऊ जिला इंदौर अपने साथियो के साथ बिना नंबर की 800 मारूती
कार से शहर में वारदात करने की फिराक में घूम रहा है एवं यह गैंग चोरी तथा
नकबजनी की घटनाये करता है। बदमाश को पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप
सोनी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशात चौबे के निर्देशन
में थाना प्रभारी एमआईजी आर. एन. शर्मा उपनिरीक्षक निर्मल श्रीवास प्र.आर.
कमलाकांत, आर देवेन्द्र, विनोद एवं प्रवीण की टीम का गठन आरोपियों को
गिरफ्तार करने हेतु किया गया।
मुखबिर की सूचना पर कल रात्रि
एलआईजी तिराहे पर बिना नंबर की मारूति 800 कार सफेद रंग जिसमें बदमाद्गा
1. प्रफुल्ल उर्फ आकाश पिता रामराव पाटिल(31) निवास ग्राम सीवल थाना
नेपानगर जिला बुरहानपुर हाल ब्रजबिहार कॉलोनी विनोद कुमार रजक का मकान राऊ
जिला इंदौर 2. पवन उर्फ भूरा पिता रामदास खटीक (29) निवासी 24/1 भवानीनगर
सांवेर रोड बाणगंगा इंदौर 3. महेन्द पिता हमीर सिंह सिसोदिया (45) निवासी
ब्रजबिहार कॉलोनी राऊ 4. कमल पिता अंतर सिंह नायक (35) निवासी 24/1
भवानीनगर सांवेर रोड बाणगंगा इंदौर जा रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोका
व तलाशी ली गयी तो आरोपी प्रफुल्ल के पास एक पिस्टल मय दो जिन्दा राउण्ड,
आरोपी कमल से देशी कट्टा मय तीन जिन्दा राउण्ड तथा अरोपी महेन्द्र से 01
चाकू बरामद किया गया। आरोपियों को थाना लाकर पूछतांछ की गयी। आरोपी
प्रभुल्ल 15 दिसंबर 2011 को जिला न्यायालय से फरार हो गया था जिस पर 5 हजार
का ईनाम घोषत है एवं थाना एमजी रोड पर अपराध कं्र. 525/11 धारा 224 भादवि
का पंजीबद्ध है। आरोपी के पास मिली मारूति 800 कार के अतिरिक्त 01
मोटरसाइकल पेशन प्रो, 01 लेपटॉप इन्टेल कंपनी का तथा थाना एमआईजी अपराध
क्रं. 215/12 एवं 256/12 का चोरी गया सोने चांदी का सामान जिसमे सोना कुल
वजनी 2.5 तोला जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियोंमें आरोपी
प्रफुल्ल पाटिल एवं कमल अत्यंत ही शातिर अपराधी है जिनके ऊपर शहर क विभिन्न
थानों में अपराध पंजीबद्ध है एवं न्यायालय के वारंट लंबित है। आरोपी कमल
थाना बाणगंगा का निगरानी बदमाश है तथा आरोपी पवन भी थाना बाणगंगा का शातिर
नकबजन है।
उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है। आरोपियों से
पूछतांछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी व नकबजनी घटनाओ का पता चलने की
संभावना है।
No comments:
Post a Comment