इन्दौर -दिनांक २९ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत १४४/१ जनता कॉलोनी इंदौर के रहने वाले कुख्यात बदमाश रविन्द्र पिता दषरथ जाट (२५) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश रविन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश रविन्द्र पिता दषरथ जाट (२५) निवासी १४४/१ जनता कॉलोनी इंदौर के विरूद्व थाना मल्हारगंज तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, बलवा, गुंडागर्दी आदि के कुल १७ प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एस.एस. चौहान के निर्देषन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.एस. गोलिया तथा उनकी टीम द्वारा बदमाष को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् हिरासत में लिया गया।
No comments:
Post a Comment