Sunday, June 25, 2017

सतीश भाऊ गैंग का फरार गुर्गा क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में गैंगवार गैंग के बदमाशो व फरार चल रहे आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रा्‌च इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच व थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की सतीश भाऊ गैंग का साथी जो कि विभिन्न अपराधो मे फरार है, वह एक चोरी की मोटर साईकिल लेकर कोई बडी वारदात करने की नियत से घुम रहा है। पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग करते हुए मोटर साईकिल पर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा। जिससे पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर उसने अपना नाम धीरज पिता दुर्गाप्रसाद उम्र 29 साल जाति कोरी निवासी 161/2 नेहरू नगर इंदौर बताया। पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह सतीश भाऊ के गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उस पर इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में वर्ष 2007 से 2014 तक करीब 25 अपराध दर्ज है, आरोपी आदतन अपराधी है, जिस पर थाना एमआइजी पर 21 अपराध, सदर बाज़ार पर 1, बाणगंगा पर 1 आदि थानों पर अपराध पंजीबध्द है| जिसमें मुख्य रूप से अवैध हथियार रखना , हफता वसुली करना, मारपीट करना, आदि  अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी वर्ष 2011 में रासुका में जेल भी जा चुका है।

आरोपी धीरज थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 23/13 धारा 381 भादवि मे फरार चल रहा था। जिसे थाना बाणगंगा द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से बजाज पल्सर मोटर साईकिल के बारे मे पुछताछ करने पर मोटर साईकिल थाना परदेशीपुरा से चोरी करना बताया है। आरोपी से अन्य अपराधो के बारे मे पुछताछ की जा रहीं है।    

No comments:

Post a Comment