Sunday, June 25, 2017

शातिर नकबजन गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 25 जून 2017-शहर मे हो रहे चोरी व नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एव ंथाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम बॉच व थाना अन्नपुर्णा द्वारा टीम का गठन कर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरो व नकबजनों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये। पुलिस टीम द्वारा अदातन चोरी के आरोपियों की तलाश अन्नपुुर्णा, चंदननगर व राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र मे की गई। इस पर पुलिस टीम द्वारा नकबजनों की तलाश की गई जिस पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हूई कि कुखयात नकबजन बिटटू उर्फ तपन पिता रमेश राठौर निवासी द्वारकापुरी जो कि कुछ दिन पुर्व ही चोरी के मामले मे जेल से छुटा है, जो अपने साथीसोनु व मन्ना के साथ मिलकर चोरिया करता है। व ब्राउन सुगर पिने के आदी है। इस सूचना पर उपरोक्त नकबजनो की पुलिस टीम द्वारा तलाश की गई तथा तपन, मन्ना, सोनु को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर आरोपियों ने दिनांक 20.06.2017 को थाना अन्नपुर्णा क्षेत्र के अहिल्यापुरी मे डॉक्टर के घर पर नकबजनी करना कबुल किया। अरोपी की निशादेही पर चोरी गया मसुरूका जब्त किया गया तथा शेष मसुरूका के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
                आरोपीगण मुख्यत नगर सेवा मेजिक चलाते है। तथा नशा कर जहा भी मकानो मे तला लगा दिखता है, वहा दिन व रात मे ताल तोडकर चोरीया करते है। घटना दिनांक को भी आरोपियों ने ठैलेवाले से सरिया लेकर तला तौडा था। आरोपी 1. बिटटू उर्फ तपन पिता रामेश राठौर निवासी द्वारकापुरी 2. सोनू पिता राधेद्गयाम उम्र 29 साल निवासी आलापुरा 3. संजय उर्फ मन्ना पिता गोंवर्धन माली उम्र 22 साल निवासी डॉक्टर कालोनी हवाबंगला इन्दौर को गिरफ्तार कर थाना अन्नपुर्णा के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से शहर एवं शहर के आसपास चल रही चोरी व नकबजनी के मामलो मे पूछताछ की जा रही है। आरोपी तपन के खिलाफपूर्व मे भी चोरी नकबजनी के अपराध थाना अन्नपुर्णा, चंदननगर, राजेन्द्रनगर, छत्रीपूरा मे आधे-दर्जन से अधिक पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयो मे विचाराधीन है। तथा सोनू पिता राधेश्याम के खिलाफ भी छत्रीपुरा व द्वारकापुरी थानों मे अपराध पंजीबंद्ध है।




No comments:

Post a Comment