इन्दौर
26 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 121 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
13
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25
जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
30
गैर जमानती, 56 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2017 को
30 गैर जमानती, 56 गिरफ्तारी तथा 58
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25
जून 2017 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा
की फेल सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए
मिलें, खेमचंद पिता मातादीन टिकरिया, रतिराम पिता
पूनमचंद वर्मा, दिलीप पिता हीरालाल वर्मा, बंशीलाल
पिता पंचमलाल वर्मा, श्रीराम पिता कन्हैयालाल गैरछैया तथा आनन्द
पिता कन्हैया इन्दौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें
बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कलदिनांक 25
जून 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू
लोहामण्डी देवास नाका इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बजरंग
नगर कांकड़ इंदौर निवासी दीपक पिता श्याम पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25
जून 2017 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी
खजरानी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गणेश नगर खण्डवा
नाका इंदौर निवासी गोविन्दा उर्फ लोकेन्द्र पिता रमेश खिची को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द
आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
26 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कलदिनांक 25 जून 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
05
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25
जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
36
गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2017 को
36 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी व 42 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 25 जून 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जबरन कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ
खेलते हुए मिलें, नरेश पिता पूनमचंद, विनोद पिता
हीरालाल तथा राजा पिता विनोद सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी
व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25
जून 2017 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई
मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भोई मोहल्ला
महूं निवासी मुन्ना उर्फ शशिकांत पिता लेखराज सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 14000 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2017 को 18.00
बजें, सलमपुर रोड़ एवं ग्राम काली बिल्लोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, जीवन ज्योतिकालोनी बेटमा निवासी राज किराड़ पिता अमरू किराड़ तथा
आशापुरी चायड़ीपुरा निवासी विष्णु पिता हरिसिंह बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 2340 रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 25 जून 2017 को 23.00 बजें, नार्थ
हरसिद्धि नरसिंह मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 9/2
नार्थ हरसिद्धि इन्दौर निवासी विक्की उर्फ माडल पिता शिवबहादुर सिंह ठाकुर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 60
लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 जून 2017 को 17.15
बजें, हम्माल कालोनी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 110/7
दुर्गा नगर बाणगंगा इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता चुन्नीलाल राठौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीब
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 जून 2017- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
25 जून 2017 को 23.30बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 38 इमली बाजार इंदोर निवासी सोनू उर्फ ओमप्रकाश
पिता बजरंग लाल बुलिवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment