Tuesday, October 24, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में




इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को 01 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 अक्टुबर 2017 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर म.नं.469 बेकरी गली पाटनीपुरा  इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बेकरी गली पाटनीपुरा इंदौर निवासी मनीष पिता रामचरण नानेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।



इन्दौर- दिनांक 24 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 का 01 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिलकराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हैरिटेज गार्डन ग्राम पिगडम्बर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश पिता शांतिकुमार माहेश्वरी, संतोष पिता नारायण लद्गकरी, मुकेश पिता महादेव पाल, राहुल पिता गणेशप्रसाद अग्रवाल, नितिन पिता जगदीशचंद्र सेन, गगन पिता धन्नालाल कश्यप, हेमराज पिता बद्रीलाल, योगेश पिता खेमराज राठी, कलीम पिता सरदार खान तथा अंकित पिता मुन्नालाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 35 हजार 590 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भगोरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भगौरा इन्दौर निवासी रंजीतपिता माधोंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3600 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को 17.30 बजें, रेल्वे ब्रिज के नीचे देवेन्द्र नगर केशरबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रेती मण्डी लाल मल्टी सीजी 13 इंदौर निवासी निमेश पिता गोपीनाथ मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 अक्टुबर 2017 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काकरिया रोड़ बालाजी गेट के सामने नई आबादी हातोद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, काकरिया रोड़ नई आबादी हातोद निवासी कल्याण पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयीहै।


No comments:

Post a Comment