Tuesday, October 24, 2017

चोरी की तैयारी करने वाली टोली के पाँच सदस्य क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से छीने गए 10 मोबाईल फोन व एक पल्सर बाईक जप्त। चोरी के फ़ोन खरीदने वाला दुकानदार भी पुलिस की गिरफ्त में। आरोपी अपनी महिला मित्रों को घुमाने ओ शौक पूरा करने के लिए देते थे वारदातों को अंजाम।



इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर में मोबाईल चोरी व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राइम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये।
                                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की कुछ लड़के साँई मन्दिर पंचम की फैल के पास मोबाईल चोरी व लूट की तैयारी कर रहे हैं। उसमे से एक लड़का पूर्व मे भी लूट के अपराध मे बन्द हो चुका है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना तुकोगंज के साथ संयूक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे, जहां सूचना के मुताबिक पांच लडके मिले, जिनके पास टामी, सब्बल व पैचकस रखे हुये थे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर नाम 1. हिमांशु उर्फ करण पिता राजेन्द्र यादव उम्र 18 साल नि. कुलकर्णा का भट्टा नयी बस्ती इन्दौर, 2. भावेश पिता सोहनलाल पुरोहित उम्र 18 साल नि. कुलकर्णा का भट्टा शिवशक्ति नगर शीतलामाता मन्दिर इन्दौर, 3. लखन यादव पिता पन्नालाल प्रसाद यादव उम्र 18 साल नि. म.न. 442 भागीरथपुरा गौरव टेंट हाउस के पास इन्दौर, 4. शुभम पिता संतोष राठौर उम्र 20 साल नि. 480 ऋषि पैलेस कालोनी द्वारकापुरी इन्दौर, 5. रवि पिता भगवान दास तलरेजा उम्र 29 साल नि. 1314 सिल्वर पैलेस अन्नपूर्णा इन्दौर का होना बताया, मौके पर से एक अन्य आरोपी फरार हो गया जिसका नाम मुकेश यादव उर्फ गोलू यादव पिता ओमकार यादव उम्र 18 साल नि. म.न.कुलकर्णा का होंना मालुम हुआ है। आरोपीगण का कृत्य धारा 401 भादवि से दंडनीय होने से आरोपीगण के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा एक लोहे की टामी, सब्बल व 2 पैचकस जप्त किये गये तथा आरोपीगण को विधीवत्‌ गिरफ्तार कर पुलिस थाना तुकोगंज लाकर पूछताछ कि गयी।
        पुलिस टीम द्वारा आरोपी हिमांशु उर्फ करण यादव ने पूछताछ पर बताया की वह ज्यूस की दुकान साकेत पान कार्नर के पास चलाता है। उसके पिता राजेन्द्र यादव 56 दुकान के पास ज्यूस की दुकान चलाते है। आरोपी हिमांशु उर्फ करण यादव मई 2017 से अपने साथी भावेश एवं मुकेश उर्फ गोलू के साथ मिलकर गोलू की पल्सर गाडी से इन्दौर शहर के थाना विजयनगर, पलासिया, एमआईजी, तुकोगंज क्षेत्र से करीब एक दर्जन मोबाईल कालेज के लडके लडकियों के हाथ से छीने थे। आरोपी करण ने बताया की उसके सभी दोस्तो की गर्लफ्रेंड है तथा उनके सामने दिखावा करने के लिये आये दिन नये मोबाईल छीन कर अपने पास रखते थे तथा गाडी से उन्हे घूमाने के लिये पैसों की आवश्यक्ता होने के कारण वह यह लूटपाट किया करते थे। उनका निशाना कालेज के पढने वाले नये लडके लडकियाँ रहते थे। थाना पलासिया व तुकोगंज क्षेत्र सेइनके व्दारा एक महिला का बैग भी छिना गया था। कुछ मोबाईल उन्होने उनके दोस्त लखन यादव की दुकान पर बेच दिये थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी लखन पिता पन्नालाल यादव की गौरी नगर स्थित दुकान है उसने दोस्ती के चलते करण से पांच मोबाईल खरीदे थे। आरोपी लखन को चोरी का माल खरीदने के आरोप मे धारा 411 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है।
         आरोपी भावेश ने पूछताछ पर बताया की उसकी कुलकर्णी के भट्टे पर दूध की डेयरी व किराने की दुकान है, उसके पिता दुकान चलाते है। वह कक्षा 8वी तक पढा है तथा करण और गोलू को बचपन से जानता है। उसकी एक गर्लफ्रेंड हे उसे घूमाने व शौक पूरे करने के लिये वह करण और गोलू के साथ मोबाईल छिना करता था। आरोपी मुकेश उर्फ गोलू के घर से उसकी घटना मे प्रयोग की गयी पल्सर मोटर सायकल क्रमाँक एमपी 09/एनएम 8367 को जप्त किया गया है। पलासिया के अपराध मे उक्त गाडी से मुकेश, करण एवं भावेश व्दारा की गयी लूट की घटना भी सीसीटीवी फूटैज मे कैद हुयी थी तभी से तीनो आरोपीगण की तलाश क्राईम ब्राँच पुलिस व्दारा लगातार की जा रही थी।
         आरोपी शुभम ने भी रहिम नाम  के लडके सेथाना द्वारकापुरी क्षेत्र से चोरी गये मोबाईल को खरीदा था, सबब उसे भी धारा 411 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है।
 आरोपी रहिम नि. हवाबंगला व्दारकापुरी पुलिस गिरफ्त से बचने के लिये फरार हो चुका है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। आरोपी रवि तलरेजा अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र मे पूर्व मे भी लूट के प्रकरण मे बन्द हो चुका है। फरार आरोपी मुकेश उर्फ गोलू एवं रहिम नि. हवाबंगला की तलाश की जा रही है।



No comments:

Post a Comment