इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 22 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गिरफ्तारी एवं 26 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 23 अक्टूबर 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2017 को
03 गिरफ्तारी एवं 26 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22
अक्टूबर 2017 को 18.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 198 ए एस 2 स्कीम न 78
इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धीरेंद्र
पिता नरेंद्र, गुड्डु पिता प्रतीक, सुनिल पिता मोहन
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6700 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22
अक्टूबर 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टाकीज के सामनेंइन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 122/4 मालवा मिल रूस्तम का बगीचा इन्दौर
निवासी मनीष उर्फ भुरा पिता रामचरण नानेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1200 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22
अक्टुबर 2017 को 08.00 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड मजदुर चौक खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, मुमताज बाग इंदौर निवासी आकाश पिता रमेंश को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 22
अक्टुबर 2017 को 12.50 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 144 जेंल रोड जगदीश होस्टल के पास इंदौर निवासी कुबैर पिता हिरेंद्र
मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करइसके विरूद्व
आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 23 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
04
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 अक्टूबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 23 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 22 अक्टूबर 2017 का
01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 23
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
22 अक्टूबर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ईदगाह के पीछे नालें के पास भिस्ती मोहल्ला इन्दौर से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भुरा पिता हमीद
खां, सलमान पिता मों. शफीक, अरबाज पिता मकसुद, सरवर
पिता इलियास, सलमान पिता मुबारिक खांन, आरीफ पिता जफर खांन, सैय्यद
पिता शेर अली, सलमान पिता हमीद खांन को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये
गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22अक्टूबर
2017 को 10.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी के घर के सामनें ग्राम भगौरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
भगौरा इन्दौर निवासी रंजीत पिता माधोंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 22 अक्टूबर 2017 को 16.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर डाक तार कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, सिलिकान सिटी हाउसिंग बोर्ड राऊ इन्दौर निवासी नीलेश पिता रामकपाल और
शिवा पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 22
अक्टुबर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चदंन नगर
चौराहे के पास और फुटी कोठी चौराहा सब्जीं मंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 1592 द्वारकापुरी पदमेंश स्कुल के सामनें इंदौर
निवासी दीपक पिताब्रजमोहन साहू और 1591 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी राहुल पिता
रमेश साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती व चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment