Sunday, October 22, 2017

दीपावली की मध्य रात्रि तीन मोटर सायकिल जलाने वाला, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2017-थाना बाणगंगा क्षैत्र मे दीपावली की मध्य रात्रि किसी अज्ञात बदमाश ने फरियादी के घर के बाहर खड़ी तीन मोटर सायकिलो मे आग लगा दी थी, जिसपर से फरियादी नामदेव पिता मारुतीराव निवासी भगत सिह नगर की सूचना पर अपराध क्र. 946 /2017 धारा 435 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त घटना के आरोपी को शीघ्र पकड़ने संबधी निर्देश वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी द्वारा आरोपी की पतारसी कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारीएक टीम का गठन किया गया। टीम व्दारा थाना बाणगंगा के क्षेत्र के गुण्डो, बदमाशो व संदिग्धो आदि से पूछताछ की गयी। इस दौरान टीम को पता चला कि फरियादी के घर के पास मे रहने वाले मुकेश उर्फ यशवंत पिता चन्दुलाल चौहान 38 साल निवासी 62, भगत सिह नगर इन्दौर से कुछ दिन पूर्व फरियादी का विवाद हुआ था। इस बात को ध्यान में रखते हुए, टीम द्वारा शंका के आधार पर मुकेश उर्फ यशवंत पूछताछ की गई तो, पहले तो वहा गुमराह करता रहा परन्तु हिकमतअमली से पूछताछ करने परबताया कि मेरी इण्डिका कार मे मेरे पडोसी नामदेव पिता मारुतीराव व्दारा स्क्रेच मार दिये थे जिसपर से हम दोनो मे विवाद हुआ था, उसी बात का बदला लेने के लिये मेने दीपावली की रात मे नामदेव की मोटर सायकिलो मे आग लगाई थी। आरोपी को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया जाकर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के उनि खूमसिह सोलंकी, राजकुमार भदौरिया व आर. नागेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment