इन्दौर-दिनांक
22 अक्टूबर 2017-उप
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र द्वारा इंदौर शहर में घटित होनें वाले विविध अपराधों व आपराधिक गतिविधियों
पर अंकुश लगाने व इनमे संलिप्त अपराधियों की पतारसी करउनकी धरपकड़ हेतु कड़ी व
प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय
इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच)
श्री अमरेन्द्र सिहं चौहान द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसे अपराधियों
गतिविधियों पर कड़ी नजर रख, उनकी धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके कार्यवाही करने हेतु लगाया
गया।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को
मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि परदेशीपुरा निवासी विक्की अपने पास चोरी
के मोबाईल फोन रखे हुए है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच टीम ने संदेही
विक्की की प्रत्येक गतिविधि पर लगातार नजर रखी, इस
दौरान संदेही की गतिविधि संधिग्ध नजर आने पर क्राईम ब्रांच टीम ने संदेही विक्रांत
उर्फ विक्की झां पिता विपिन झां उम्र 18
साल नि. 13/1 परदेशीपुरा इंदौर को अभिरक्षा में
बारीकी से पूछताछ की तो संदेही विक्की ने शहर के कई थाना क्षेत्रों लसुडिया, विजय
नगर, एमआईजी, परदेशीपुरा, हीरानगर
व पलासिया में मोबाईल छीनने की वारदाते
करना कबूल की। टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से छीने गये 7
मोबाईल फोन व मोटर साईकल क्रं. एमपी-09/एनजेड-6369
भीबरामद किये। आरोपी द्वारा पुलिस पूछताछ में बताये घटना स्थल व बरामद किये मोबाईल
फोन के आधार पर पंजीबद्ध अपराधों की जानकारी निकाली गई तो ज्ञात हुआ कि, थाना
लसुडिया में अप क्र. 737/17
व थाना विजय नगर पर अप. क्र 680/17
पंजीबद्ध हो चुके है तथा अन्य अपराधों के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी विक्की
ने बताया कि वह शराब के नशे व लडकीबाजी की लत के कारण, ये
वारदाते करता था। ये सभी वारदाते विक्की ने अपने साथी सोनू के साथ मिलकर की है, जो
एक आटोचालक है। दोनों की कई सालों से अच्छी दोस्ती है, वारदात
को अंजाम देने के बाद दोनों पैसों का बराबर बराबर हिस्सा आपस में बाटं लेते थे।
अन्य आरोपी की भूमिका मालूम होने पर क्राईम ब्रांच इंदौर ने सोनू पिता शिवराम रावत
उम्र 20 साल नि. 65 बी
संजय नगर अनुप टाकीज के पास इंदौर को भी
धरदबौचा। क्राइब ब्रांच की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को मय बरामद सामान के, अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लसुडिया के सुपुर्द किया गया है।
आरोपी विक्रांत उर्फ विक्की झां मूल रुप से
बिहार का रहने वाला है, जिसके पिता विपिन झांराजस्थान, मलेशिया, व
कई अन्य जगहों पर नौकरी करने के बाद 10
सालों से इंदौर में रह रहै ह,ै जो वर्तमान में पोरवाल ट्रेडर्स कपडे
की दूकान पर काम कर रहै है जिन्हे 10
हजार रुपये महीने की तनखवाह मिलती है। आरोपी विक्की उसके परिवार का इकलौता पुत्र
है, लेकिन अपने खर्चे पूरे न होने के कारण, अपनी
रोजमर्रा की जरुरतों व नशे आदि की आदतों को पूरा करने के लिए, करता
था ये वारदातें।
आरोपी विक्की पूर्व में भी कई आपराधिक
गतिविधियों में लिप्त रहा है। सन् 2016
में थाना पढरीनाथ में आरोपी से 22 मोबाईल फोन जप्त किये गये थे, इसी
थाने पर आरोपी 25 आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के
अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध हुए है। सन् 2016
में ही आरोपी विक्की धारा 327, 294, 506 भादवि अन्तर्गत लडाई झगडे व मारपीट के
प्रकरण में थाना परदेशीपूरा बंद रह चुका है। आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ थाना
हीरानगर में धारा 401 भादवि का अपराध पंजीबद्ध हुआ था।
आरोपी विक्की व उसके साथी को पुलिस रिमाण्ड पर
लिया जाकर पूछताछ की जावेगी, जिसमें और कई वारदातों का खुलासा व
छीने गये मोबाईल फोन की बरामदगी होने की संभावना है।आरोपी विक्की के साथ सोनू के
अलावा अन्य कौन-कौन इनके साथ में संलिप्त था, पूछताछ
की जा रही हैं, भूमिका होने पर उनके विरूद्ध भी विधि
अनुरुप कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment