Wednesday, December 12, 2012

सेमसंग कंपनी के नकली मोबाईल बेचने वाले क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर -दिनांक 12 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष से सेमसंग कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटरों ने संपर्क कर बताया कि सेमसंग कंपनी के नकली मोबाईलों की शहर में भारी मात्रा बिक्री हो रही है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने उक्त सूचना पर कार्यवाही करने हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। इस पर से अपराध शाखा के निरीक्षक श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम को सेमसंग कंपनी के नकली मोबाईल बेचने वालो की पतारसी हेतु लगाया गया। अपराध शाखा की टीम एवं ई.आई.पी.आर. द्वारा जेलरोड़ पर स्थित 1. भाउ कलेक्शन 2. चाईना टाउन 3. भाटिया कलेक्शन 4. वीआयपी     5. बाम्बे कलेक्शन 6. सनी कलेक्शन नामक मोबाईल कीदुकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली सेमसंग कंपनी के 60 मोबाईल एवं उनकी नकली एक्सेसरिज कुल कीमती 7 लाख 18 हजार रूपये सहित आरोपियान 1. मुकुटलाल पिता बाबूराम निवासी 110 जबरन कालोनी इंदौर 2. अशोक चौहान पिता मेहताब चौहान निवासी श्रीकृष्ण कालोनी धार रोड इंदौर 3. वासूदेव पिता फुन्दूमल निवासी खातीवाला टेंक इंदौर 4. योगेश पिता अशोक निवासी राजमहल कालोनी इंदौर 5. मुनील पिता जगदीश निवासी राजमहल कालोनी इंदौर 6. निखिल पिता मोहन जाधव निवासी जनता कालोनी इंदौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी. रोड के सुपुर्द किया गया ।  
सेमसंग कंपनी के नकली मोबाईल बेचने वालों का पर्दाफाश करने में अपराध शाखा के उप निरीक्षक विनोदसिंह राठौर, प्र.आर.नरेन्द्रसिंह गौर, ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक भगवानसिंह, ओंकार पाण्डे, सुरेश मिश्रा, संतोषसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, योगेश परमार, देवेन्द्र परिहार, मनीष तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है । 

No comments:

Post a Comment