Monday, April 14, 2014

कुखयात नकबजन क्राईम बांॅच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने शहर में बढ रही नकबजनी को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच के अति पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान एवं निरीक्षक पी.एस.कनौजे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा शहर के कई पुराने नकबजनो से पूछताछ की गई क्षेत्र में मुखबिरों को लगाया गया। टीम के सउनि. नाथूराम दुबे व आर. रणवीर सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति इंदौर शहर में चोरीयांॅ कर रहा है। मुखबिर द्वारा बताए हुलिया के व्यक्ति की शहर में तलाद्गा की गई तो सदर बाजार क्षेत्र, रामबाग में व्यक्ति घुमते मिला जिससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम मेहबूब शाह पिता सलीम शाह जाति फकीर मुस्लमान नि. नगर निगम इंदौर झोपडपट्‌टी स्थायी ग्राम बगमार चौकी बोरगांॅव पंधाना खंडवा का बताया जिसकी जेब की तलाद्गाी लेते एक मोबाईल सैमसंग कम्पनी का मिला। मोबाईल के बारे में पूछताछ की गई तो उसने रावजी बाजार क्षेत्र से चोरी करना बताया तथा जो साईकिल चला रहा था उससाईकिल के बारे में पूछताछ की गई तो उसने सदर बाजार क्षेत्र से चोरी करना बताया। मेहबूब पुराना कुखयात नकबजन होकर थाना छैगांॅव, बोरगांॅव खण्डवा एवं सदर बाजार इंदौर में दर्जनो नकबजनीयांॅ पूर्व में कर चुका है। मेहबूब के न्यायालय से कई वारंट जारी है तथा इंदौर न्यायालय से सजा सुनाए जाने पर फरार था। मेहबूब अकेले ही खिडकी से व मकान का कुंदा तोडकर व खुले मकान से चोरी करता है। टीम द्वारा थाना सदरबाजार के निरीक्षक एस.एस.सादव की मदद से कडी पूछताछ की गई तो उसने सदर बाजार क्षेत्र की आधा दर्जन चोरीयांॅ करना कबूल किया तथा थाना संयोगितागंज से भी कई नकबजनीयांॅ करना कबूल किया। आरोपी की निद्गाादेही पर सोना-चांॅदी के करीब 3 लाख के जेवरात, 15 मोबाईल एवं 2 कैमरे जब्त किए गए है। आरोपी से अन्य मामलो के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य कई नकबजनीयों की खुलासा होने की सम्भावना है। आरोपी को मय माल के उचित कार्यवाही हेतुे थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया गया।  
इस कार्यवाही में सउनि. नाथूराम दुबे, अमित दीक्षित 'अ', प्र.आर. चन्दर सिंह, अनील सिलावट, आर. रणवीर सिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनील बिसेन कीमहत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

No comments:

Post a Comment