· बदमाश जुबेर के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर पूर्व में लगभग डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज हैं
·
बदमाश को केन्द्रीय जेल इंदौर में
निरुध्द कराया गया।
इंदौर
दिनांक 16 मार्च 2021- श्रीमान
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर)
द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र
में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में
सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री महेशचंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2
श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस
परिहार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना
प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश जुबेर पिता यूसुफ
निवासी नंदन नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया
है।
बदमाश
जुबेर पिता यूसुफ के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर लगभग 18
अपराध दर्ज हो चुके हैं बदमाश जुबेर के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार एनएसए व जिला
बदर की कार्यवाही की जा चुकी है फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं
आई है अतः थाना चंदन नगर पुलिस ने पुनः बदमाश जुबेर पर रा.सु.का की कार्यवाही हेतु
प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा श्रीमान जिला दण्डाधिकारी इन्दौर
को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में
परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके
परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है।
उक्त
कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, सउनि
भरतलाल इवने, आरक्षक पंकज सांवरिया एवं आर विजय
कटारे की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment