Thursday, October 15, 2020

शातिर वाहन चोर, थाना पलासिया में चोरी के वाहन सहित धाराया


इंदौर - दिनांक 15 अक्टूबर 2020-  शहर मे वाहन चोरो के आरोपीयो की धरपकड व अरोपी के विरुद्ध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतू उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जय वीर सिह भदोरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पुर्ती तिवारी के निर्दिेशन मे थाना प्रभारी पलासिया को निर्देशित किया गया था ।

       थाना प्रभारी पलासिया द्वारा एक टीम का गठन कर उनि. सुशीला वर्मा व बीट आरक्षक 3005 रिंकू व आर.1477 विकास, आर.1354 गोरख व आर.2881 अनुज को वाहन चोरो व संदिग्धो पर कार्यवाही हेतु लगाया गया था जो शाम को भ्रमण के दौरान आनन्द बाजार चौराहा पर चेकिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना पर एक व्यक्ति बडीग्वालटोली राम मंदिर के पास मोटर सायकिल बैचने की बात कर रहा था संदिग्ध आकाश पिता ओम प्रकाश वोरासी उम्र 20 साल निवासी विनोबा नगर इंदोर को घेरा बंदी कर पकडा जिससे तिरूपति गार्डन के गेट के पास से एक मोटर सायकिल हीरो पेशन प्रो क्रं.MP09QP6527 जप्त की गई तथा दूसरी गाडी मयंक अस्पताल के पर्किंग परिसर से स्कुटी क्रं.MP28S3211 चोरी का संदेही होने से जप्त की गई । आरोपी के विरूद्ध थाना पलासिया पर अपराध 424/2020 धारा 379 भादवि का प्रकरण पजीबद्ध है । तथा आरोपी से दूसरे वाहन की जप्ती पर इस्तगासा क्रं.1/2020 धारा 41(1) 4 जा.फौ. 379 भादवि का कायम किया गया ।

      उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभारी पलासिया संजय सिह बैस, एव आर. 465 सतीश आर. 1749 दैवेन्द्र, उनि.सुशीला वर्मा व बीट आरक्षक 3005 रिंकू व आर.1477 विकास, आर.1354 गोरख व आर.2881 अनुज की सराहनीय भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment