Thursday, October 15, 2020

· आईपीएल मैचों का ऑनलाइन अवैध सट्टा संचालन करने वाले 9 आरोपी, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में

 

·        आरोपियों के कब्जे से 5,05,000 / - रूपये नगदी तथा विभिन्न कंपनीयो के 15 मोबाईल जप्त।

 

इंदौर - दिनांक 15 अक्टूबर 2020- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक  शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध रूप से जुआ/सट्टा तथा आई.पी.एल. आईपीएल क्रिकेट मैच का अवैध रूप से सट्टा संचालन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने  निर्देश दिए गए हैं।  जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के द्वारा गंभीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कनाडिया श्री आर.डी. कानवा को आदेशित किया गया ।

 

 जिस पर थाना कनाडिया द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आदेश राजपाल जूनी इंदौर का नामी सटोरिया है जो आई.पी.एल सट्टे का खाईवाल हैं और जो अपने कई साथियो के साथ आई..पी.एल . सट्टे का काम कर रहा है । वह प्रतिदिन दोपहर को पिछले मैचो का हिसाब बदल - बदल कर स्थानो पर रखता है। आज इसने बिचौली गांव के पीछे मंदिर वाली टेकरी पर अपने सभी साथियो एवं बडे खिलाडीयो तथा ग्राहको को बुलाया है। उक्त सूचना पर पर तत्काल थाना प्रभारी कनाडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की जाकर 9 आरोपीगणो को बिचौली गाव के पास मंदिर वाली टेकरी से पकडा। जिनके कब्जे से 15 मोबाईल फोन व 5,05,000 / - रुपये नगदी जप्त किये जाकर थाना कनाडिया पर अपराध क्र . 463/20 धारा 4 क सट्टा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं । जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जा रही है ।

       उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी कनाडिया आर.डी. कानवा , उ.नि. रितेश यादव , स.उ.नि. नितिन कुमार भालेराव , आर . 1895 नीरज गुर्जर , आर 3016 मुजफ्फर , आर .1525 प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment