इन्दौर-दिनांक
21 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की
टिकटों की अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वालों की पहचान कर, उनके
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस
अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों
को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को, दिनांक
24.09.17 को इन्दौर के उषाराजे (होल्कर) स्टेडियम पर भारत आस्ट्रेलिया के बीच
होने वाले तीसरे वनडे क्रिकेट मैच की अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वाले
बिचौलियों की सूचना मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित
कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा दबिश देकर तुकोगंज
थाना क्षेत्र मे ट्रेजर आईलेंडमाल के सामने से एक संदिग्ध लडके को पकड़ा गया,
जिसने
पूछताछ पर अपना नाम दीपक यादव पिता गेंदालाल यादव उम्र 21 साल नि. म.न.948/10
नंदानगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस द्वारा इसके पास से 750 रुपये वाली चार
टिकिट मिली जिसे वह 4500/- रुपये प्रति टिकिट के हिसाब से बेचने
के लिये घूम रहा था। टीम द्वारा मैच की उक्त सभी की टिकिटों को जप्त कर आरोपी को
गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया
गया।
आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ पर बताया की वह
बैंगलौर कर्नाटक से बी.ई की पढाई कर रहा था तथा लगातार फैल होने के कारण वापस
कालेज छोडकर आया है। वर्तमान मे इन्दौर मे बिजनेस शुरु करने के लिये आया है । उसके
पिता शासकीय टीचर हैं तथा बरखेडा डोल नरसिंहगढ जिला राजगढ मे रहते हैं। वह टिकिट
ब्लैक मे कमीशन के लिये बेचने के लिये टीआई माल इन्दौर के पास खडा था। शहर मे होने
वाले क्रिकेट मैच की टिकिट चंद रुपयों के लालच मे, स्टूडेंट व्दारा
ब्लैक मे बेची जा रही थी, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया। आरोपी
कहां से टिकिट लेकर आया व अन्य दलालों की संलिप्तता के संबंध मे पूछताछ कि जा रही
है तथा मैच की टिकटों
की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment