Thursday, September 21, 2017

अंधेकत्ल का पर्दाफाश, तीन आरोपी पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी को दिनाकं 13.09.17 को दोपहर करीबन 01.00 बजे सूचना मिली थी कि मजीद पिता इमामुद्दीन उम्र 32 साल निवासी 596 कृष्णबाग कालोनी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी एमआईजी टीम सहित मौके पर पहुचें व घटना स्थल का निरीक्षण कर, वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त दिन दहाड़े हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियो का पता लगाकर, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
                जिस पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत सिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारी एमआईजी विजयसिंह सिसोदिया व उनकी टीम को अपने साथ लेकरतत्काल घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व घटना के संबंध में अन्य जानकारियां एकत्रित की गयी तथा मुखबिरो का जाल बिछाते हुये इस घटना कोअंजाम देने वालो तक पहुंचने का प्रयास सक्रियता से कर रहे थे, तभी घटना स्थल के करीब लगे कैमरो में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस टीम नें घटना के तुरंत बाद संदिग्ध लोगो पर नजर रख अपनी पूंछताछ जारी रखी थी जिसके लिये मृतक एवं संदिग्धो के काल रिकार्ड का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा था । पुलिस को घटना स्थल से काफी महत्वपूर्ण सुराग मिल चुके थे, किन्तु टीम संदिग्धो द्वारा दिये जा रहे बयानो की तस्दीक हेतु लगातार सक्रियता बनाये हुयी थी।
                पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास मृतक के घर से निकलने से लेकर घटना के समय के पूर्व के एवं उसके बाद के लगातार सारे सीसीटीवी फुटेज देखकर मृतक के साथ आने जाने वाले राहगीरों व लोगों की फुटेज के आधार पर देखकर सूक्ष्मता से चेक किया तो,   जानकारी मिली की जो फुटेज मे दिख रहे हैं, उन लोगों की घटना के उपरान्त भी गतिविधियां देखी गयी है। इस पर एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर लगे कैमरे में मृतक मजीद का पीछा कर रहे व्यक्ति की फुटेज प्राप्त हुई जिसमे से उसकी गाड़ी की नम्बर प्लेट के आधार पर बड़ी मशक्कत के साथ गाडियों को खंगाला गया। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत मेलिया और हिकमतअमली से पूछताछ किया तो वाहन चालक संदिग्ध ने सम्पूर्ण घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने वाहन चालक इस्लामुद्दीन को पकड़कर, घटना की कड़ी दर कड़ी आपस में जोड़ते हुए आरोपी सलमान एवं आरोपी इमरोज को गिरफ्तार कर, महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
                गिरफ्तार शुदा आरोपियान से पूंछताछ मे जो कहानी सामने आई वो इस प्रकार है कि मृतक मजीद पिता इमामुद्दीन नि.कृष्णबाग कालोनी इन्दौर का अपने ही कालोनी में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था, उसके बाद उसका विवाह श्रीनगर निवासी इमरोज पिता मोहम्मद खान के साथ हो गया, किन्तू विवाह उपरान्त भी इनका प्रेम प्रसंग जारी रहा। करीब छः माह पूर्व मृतक मजीद का मोबाईल फोन जिससे वह अपनी पूर्व प्रेमिका/ इमरोज की पत्नी से बातचीत करता था, इमरोज ने अपनी पत्नी की अलमारी मे देख लिया था। इमरोज ने अपनी पत्नी को अपने घर में मजीद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, जिस पर उसने कई बार मजीद को इस बारें में समझाया गया था। उसके बाद भी मजीद के द्वारा अपनी आदत में कोई सुधार नहीं आने से इनमे आपस में विवाद हो चुका था। तभी से इमरोज ने मजीद को अपने रास्ते से हटाने का ठानलिया था। उसने अपने रिश्तेदार इस्लामुद्दीन को तैयार किया। इस्लामुद्दीन ने अपने मित्र सलमान से इस संबंध मे बात की तो सलमान पाँच लाख रुपये लेकर हत्या करने को तैयार हो गया। सलमान ने अपने साथी सादिक के साथ मिलकर दिनांक 13.09.17 को एक महीने की सतत रैकी के पश्चात मृतक मजीद की आयोध्यापुरी कालोनी का खाली मैदान रिंग रोड के पास चाकुओं से वार कर निर्मिम हत्या कर दी थी। पुलिस टीम ने दिनदहाडे हुई इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी 1. इस्लामुद्दीन पिता गबरूद्दीन तेली उम्र 28 साल निवासी 320 अहमद नगर खजराना इंदौर, 2. इमरोज पिता मोहम्मद खान उम्र 29 साल निवासी 98 श्रीनगर एक्सटेंशन इंदौर तथा 3. सलमान पिता सकील खान उम्र 22 साल निवासी जल्ला कालोनी खजराना इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू एवं घटना समय पहने कपडे एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल जप्त की गयी है । चौथा आरोपी सादिक निवासी भोपाल घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश जारी है।

                उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री विजयसिंह सिसौदिया, उनि. नरपत जमरा, सउनि. अशोक दुबे, प्रआर.2770 भोलासिंह, आर.1532 नीरज , आर. 1874 राजेन्द्र रघुवंशी , आर.3414 रामकृष्ण पटेल, आर. 3824 राजकुमार, आर.1675 चंदन शुक्ला, आर.3400 निलेश ,सैनिक 385 सोनू पवार तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर की टीम के सउनि. संजय भदौरिया, आर. जितेन्द्र सेन, आर. इफ्तिकार खान तथा आर. लोकेन्द्र सिसोदिया साइबर सेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment