Thursday, September 21, 2017

आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से इन्दौर पुलिस द्वारा लगाये गये विशेष चेंकिग पोस्ट व चलित मोबाईल


इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017- शहर में नवदुर्गा उत्सव, क्रिकेट मैच व आगामी मोहर्रम आदि त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के सुरक्षित व सोहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्‌देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इस दौरान माकूल पुलिस व्यवस्था व कडें सुरक्षा इंतजाम रखने के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी व अति पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु.) श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा शहर मे प्रवेश करने वालें मुखय 09 मार्गो पर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, दिनांक 22.09.17 से 30.09.17 तक आउटर चेंकिग पोस्ट व चलित मोबाईल लगायी गयी है।

                उक्त निर्देशों के तारतम्य में रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री अनिल राय व उनकी टीम के सूबेदार हर्ष यादव, उज्मा खांन, नावेंद्र और सौरभ सिंह कुशवाह द्वारा चैंकिग पाइंट/मोबाईल पर लगने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों के 2-8 के बल कोबुलेट प्रुफ जैकेट व आटोमेटिक वैपन से लैस कर, कार्यवाही के संबंध में बताया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा उक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाये गये चैंकिग पाइंटो पर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं किसी घटना व दुर्घटना पर किस प्रकार से प्रभावी कार्यवाही की जावे, इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। दिनांक 22.09.17 से 30.09.17 तक शहर के पूर्वी क्षेत्र के 5 स्थानों- भौरासला चौराहा, थाना लसूड़िया अन्तर्गत सेन्ट्रल पाइंट, कनाड़िया बायपास, नेमावर रोड़, खण्डवा रोड़ टोल नाका तथा पश्चिमी क्षेत्र के 4 स्थानों- बिजासन टी, चंदन नगर वन नाका, राऊ सर्कल, थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत बायपास आदि मुखय मार्गो पर हर समय 1-4 का बल मय वैपन, टियर गैस व वाहनों के दिनांक 21.09.17 के 14.00 बजे से 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। पुलिस बल द्वारा हर पांइट पर एक रजिस्टर रखा जायेगा, जिसमे बाहर से आने वाले सभी वाहन चालको के नाम व नंबर दर्ज किये जावेगें। सुरक्षा बल सभी स्थानो पर हर समय उपस्थित रहेगा जिससे की आसपास कोई भी घटना/दुर्घटना होने पर बल को तुरंत मौके पर पहुचाया जा सकें।



No comments:

Post a Comment