Monday, December 6, 2010

अवैध शराब बेचते हुए १० गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्द नगर खारचा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले बाणगंगा नाका इंदौर निवासी जीतू पिता विक्रमसिंह ठाकुर (२५), २२० कुम्हारखेडी इंदौर निवासी अनिल पिता षिवादयाल (२६) तथा गोविन्द नगर खारचा इंदौर निवासी कालू पिता रमेष लोहार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की ६० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को २२.५० बजे मच्छीबाजार चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले लाबरिया भैरू झोपडपट्टी इंदौर निवासी रितेष पिता सुरेष (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २ हजार रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १९.३० बजे प्रिंस ढाबा बायपास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ९/७ बजरंग नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता शेखावत कदम (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १४.१० बजे विजयश्री नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ३५ ई सेक्टर इंदौर निवासी अजय पिता इन्दर कुमार तथा वाल्मीक नगर इंदौर निवासी मुकेष पिता सुनील सूर्यवंषी (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार रूपये कीमत की १४ बॉटल बीयर बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १७.३० बजे कायस्थखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले ईष्वर पिता भैरूसिंह कीर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १८.०० बजे सेन्ट्रल पाईन्ट एबी रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम खेडी निवासी राजवीर पिता प्रेमसिंह ठाकुर (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १९.३० बजे ७/१ साउथ गाडराखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले छीतर पिता सामजी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment