Sunday, August 7, 2016

क्राईम वॉच''एक सूचना इन्दौर के लिये''



इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2016-क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 271 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी                                      10%
यातायात व्यवस्था संबंधी                              05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी                                    15%
आवारातत्वों की उपस्थिति संबंधी                        20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी                                 10%
रात को देर रात तक डीजे बजने संबंधी                   05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी         10%
सिटीजनकॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी          10%
अन्य                                            15%

अन्य सूचनायें जैसे- अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी, फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी,  हुक्काबार, मोबाइलचोरी संबंधी- 
                                               
वाट्‌सअप से 30%                                                मोबाईल से 50%                         लेंडलाईन से 20%
''प्रमुख सफलताऐं''

·         छिंदवाडा के दमुआगॉव में रोका महिला को घरेलु हिंसा का शिकार होने से :-इंदौर में रहने वाले भाई ने सूचना दी क्राइम वॉच पर कि मेरी बहिन का ससुराल छिंदवाडा के दमुआगॉव में है उसके साथ, पति व सास-ससुर मारपीट कर रहे हैं, आप मदद करें जिस पर हमारे द्वारा तत्काल दमुआथाने से संपर्क कर महिला तक मदद पहुचाई गई ।
·         कंट्रोल का अनाज ब्लैक कर बेचा जा रहा था दुकान में, सूचना आई क्रांइम वॉच पर :- गरीबों को मिलने वाला कंट्रोल का अनाज क्षेत्र का एक गुण्डा ब्लैक में खरीदकर मालवा मील अनाज मंडी में व्यापारियों को बेच रहा था, सूचना पर जॉच की जा रही है ।
·         अज्ञात फोन कॉल से आर्ईजान से मारने की धमकी:- सुदामा नगर निवासी रिटायर्ड अधिकारी को अज्ञात फोन नंबर से मिलीजान से मारने की धमकी तो डरकर तत्काल संपर्क किया क्रांइम वॉच पर, हमने तत्काल कार्यवाही की तो धमकी देने वाला निकला अधिकारी का बचपन का दोस्त ।
·         फर्जी दस्तावेज के आधार पर कराई गाडी फायनेंस:- टू-व्हीलर फायनेंस फर्जी दस्तावेज के आधार पर कराया जा रहा था जिसका शिकार सूचनाकर्ता बन गया तो संपर्क किया क्रांइम वॉच पर, जिस पर जॉच की जा रही है ।
·         कर्मचारियों का रूका पीएफ तो मॉंगी मदद क्रांइम वॉच से :- कोरियर कंपनी ने नहीं दिया कर्मचारी को पीएफ का पैसा तो कर्मचारी ने सूचना दी क्रांइम वॉच पर, जिसपर तत्काल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्ककर सूचनाकर्ता की समस्या का समाधान किया गया ।
·         कम्पेल गॉव में रोका दो पक्षों में बडा विवाद होने से :-कम्पेलगॉव में दो पक्ष मरने-मारने पर थे आमादागॉव के एक निवासी ने सूचना की क्राइम वॉच पर तत्काल पुलिस पहुची मौके पर की प्रभावी कार्यवाही टल गया बढा हादसा
·         फरार आरोपी की सूचना आई क्राइम वॉच पर :-इंदौर के थाने में पंजीबद्ध धोखाधडी के अपराध में फरार आरोपी की सूचना भी आई क्राइम वॉच पर
·         आपसी विवाद को लेकर की झूठी शिकायत क्रांइम वॉच पर :- आपसी विवाद के चलते दुकान पर कब्जा करने की शिकायत की क्राइम वॉच पर, जॉच करने पर झूठी निकली शिकायत, मामला था आपसी विवाद का जिसमें क्राइम वॉच के जरिये सूचनाकर्ता ने अपना मतलब साधना चाहा ।
·         गाडी में लगाया तेज आवाज करने वाला सांयलैंसर तो सूचना आई क्रॉइम वॉच पर :-श्रीनगरमेन निवासी युवक ने अपनी बाइक  में तेज आवाज करने वाला सांयलेंसर लगा रखा था जिससे कि रहवासियों को हो रही थी परेशानी, सूचना दी क्रॉइम वॉच पर तत्काल युवक की तलाश कर कार्यवाही की गई ।
·         बंद कराई अवैध वसूली :- एमजी रोड पार्किग में खडी वेन और मैजिक वाहनों के ड्रयवरों से क्षेत्र के गुण्डे कर रहे थे अवैध वसूली, ड्राइवरों ने मिलकर सूचना दी क्राइम वॉच पर जिस पर तत्काल थाना एमजी रोड द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई ।
·         मादकपदार्थः-1. हातोद में डोडाचूरा बेचे जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये भारीमात्रा में आरोपी से डोडाचूरा जप्त कर थाना हातोद में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
·         जुंआ एवं सट्‌टा :-1. कृष्णबागकॉलोनी में सट्‌टाचलने की सूचना मिलने पर तत्काल दबिश देकर चार आरोपी से सट्‌टे की रकम जप्त कर थाना विजयनगर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
2. लाल गली परदेशीपुरा में सटटे की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सटोरिये के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
3. क्षिप्रा में सरकारी स्कूल के पास सट्‌टे की सूचना पर कार्यवाही करते हुये 9 सटोरियों सहित 22520 रूपये जप्त कर थाना क्षिप्रा में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
·         मोबाइलफोन पर युवती को अशलील मैसेज करने वाले पकडायें:-एमजी रोड निवासी युवती को मनचला करता था फोन पर परेशान सूचना पर कार्यवाही करते हुये बैंक सिक्योरिटी गार्ड युवक के विरूद्ध थाना एमजी रोड पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
·         अज्ञातव्यक्ति द्वारा मोबाइलफोन पर परेशान करने  के संबंध में 21 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
·         आवारातत्व :- 1.लिम्बोदीग्राम में पानकी दुकान देर रात तक खुली रहकर आवारतत्वों का जमावडा लगा रहता है, सूचना पर थाना तेजाजी नगर द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
2. सूचना कर्ता के घर के बाहर कुछ आवारतत्व कर  रहे थे हुडदंग परेशान होकर सूचना दी क्रांइम वॉच पर,  जिस पर तत्काल थाना एमआईजी द्वारा आवारा तत्वों पर कार्यवाही की गई।
3. सांईमंदिर के पास सिद्ध हनुमान मंदिर के बाहर आवारातत्व नशा करके बैठे रहते हैं, जो महिलाओं पर करते हैं कमेंट सूचना पर तत्काल दविश  देकर आवारा तत्वों पर कार्यवाही की गई।
4. मल्हारगंज श्रीराम चाय वाले के पास असामाजिक तत्व कर रहे थे नशाखोरी, सूचना पर थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई ।
5. एरोड्र्‌म रोड पर भूतेशवर मंदिर के पास वाले एक गैरेज पर बैठे असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों को किया जाता था परेशान सूचना पर थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही की गई ।
·         एटीएमफ्रॉडः- कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटाबेस मे सर्च पर डालें।
·         सिटीजनकॉप :- सिटीजनकॉप एनड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है ।
·         देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देररात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
·         यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबरप्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेजगति से गाडी चलाते हुये कटमारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
·

·         क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment