इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि श्री मान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई मनोहर शहर में बढ़ती चैनस्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देद्गिात किया था। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खजराना क्षेत्र का बदमाश बबलू उर्फ साकिर चैन स्नेचिंग की वारदात में लिप्त है जो कि पूर्व में थाना जूनी इंदौर तथा पलासिया में चैन स्नेचिंग में बंद हो चुका है। आरोपी को पकड़ने के लिये उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. दीपक पवार, रजाक खान, अनिल सिलावट, आर. श्याम पटेल, रमेश, योगेशवर, सुनील तथा धमेन्द्र को लगाया। उक्त टीम द्वारा थाना पलासिया के तीन अपराधों, अन्नपूर्णां के एक अपराध का फरार बदमाश बबलू उर्फ साकिर निवासी ईदगाह रोड देवास को घेराबंदी कर पकड़ा तथा पूछतांछ की गई तो उसने थाना एआईजी क्षेत्र से दो चैन लूटना कबूल किया जो बरामद कर ली गई है। आरोपी बबलू उर्फ साकिर से पूछतांछ जारी है इससे अभी और भी कईवारदातों का पता चलने की प्रबल संभावना है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment