Friday, July 29, 2011

जवाहर मार्ग पर का आवागमन सुगम हुआ, रहवासी एवं व्यापारियों व्दारा यातायात पुलिस एवं नगरपालिक निगम की संयुक्त कार्यवाही की प्रषंसा की

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजयसिंह ने बताया कि यातायात विभाग एवं नगर पालिक निगम का संयुक्त अमला आज प्रातः १२ बजे से २ बजे तक यषवन्त रोड चौराहे से लेकर राजमोहल्ला चौराहे के बीच जहॉ यातायात का दबाव अत्यधिक बना रहता है, इस सम्पूर्ण हिस्से में मार्ग के दोनों ओर मार्ग अतिक्रमण करने वाले दुकान दारों के विरूध्द कार्यवाही जारी करते हुए २ ट्रक व्यवसायिक सामान जप्त किया गया, कई दुकानदारों व्दारा यातायात विभाग एवं नगरनिगम की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करने हुए स्वेच्छा पूर्वक अपने सामान दुकान सीमा में रख लिया । वही यातायात पुलिस व्दारा ६९ चार पहिया वाहनों तथा १९ दुपहिया वाहनों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए जवाहर मार्ग को सामान्य आवागमन के लिए सुविधाजनक बनाये जाने की कार्यवाही की गयी ।
           यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के साथ ही साथ थाना सराफा के थाना प्रभारी एस.के.एस.तोमर पूरे समय थाना बल के साथ रहकर यातायात सुधार की इस कार्यवाही में सहयोग प्रदान करते रहे जिससे यातायात पुलिस एवं निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाना बल का भी सहयोग प्राप्त रहा । यातायात विभाग,नगरपालिक निगम तथा थाना बल व्दारा आज सम्पादित कार्यवाही के जवाहर मार्ग के व्यापारिक वर्ग,आम रहवासियों ने सराहना की और इस प्रकार की कार्यवाही से जवाहर मार्ग का आवागमन सुगम एवं सुव्यवस्थित होने पर प्रसन्नता जाहिर की ।

No comments:

Post a Comment