Friday, August 31, 2012

पारदी गिरोह के सदस्य से पूर्व की नकबजनी का 5 लाख से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- इंदौर शहर में बढ़ रही लूट, डकैती, मर्डर, नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर ने क्राइम ब्रांच एवं इंदौर जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस बात के लिये निर्देशित किया कि सम्पत्ती अपराधों एवं जिले में होने वाली घटनाओं मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की पतारसी कर अपराधियों की धरपकड़कर कर सम्पत्ती अपराधों का पता लगाया जाकर सम्पत्ती बरामद की जावे।
          इस क्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व क्षेत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी पलासिया अजय जैन को निर्देशित किया कि पूर्व में पारदियों द्वारा घटित की गयी कैलाश पार्क स्थित राजीव गुप्ता एवं शीतल नगर व बैकुण्ठ धाम में भी हुई नकबजनी की बड़ी घटनाओं में गिरफ्तार पारदियों की गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे प्रकरण कर शेष मश्रुका बरामद किया जावे। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय जैन द्वारा एक पुलिस दल उपनिरीक्षक के एन शर्मा के साथ लगाया गया जो थाना जूनी इंदौर के डकैती के अपराध में गिरफ्तार आरोपी काडा उर्फ करणपिता दूधसिंह पारदी (25) निवासी छोटी कनेरी खेजराचक थाना धानरावदा जिला गुना को पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की गयी। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने सोने की 08 चूड़ी, 01 मंगलसूत्र, 01 पेण्डल, 01 ब्रेसलेट, कान के लटकन चुराना स्वीकार किया, उक्त मश्रुका बरामदगी हेतु पुलिस दल को भेजा गया। जो आरोपी काडा उर्फ करण ने अपने मकान के पीछे जमीन में पॉलीथिन मे रखकर गाड रखा था। पुलिस दल ने उक्त मश्रुका करीब 19 तोला सोना कीमती 5 लाख 70 हजार रूपये का जप्त किया गया। आरोपी काडा से क्षेत्र की अन्य वारदातों के संबंध मे व इसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment