इन्दौर-
दिनांक- 07 फरवरी 2019- आज दिनांक 07 फरवरी 2019 को
यातायात पुलिस व्दारा 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पुलिस उप
महानिरीक्षक रेंज शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक
मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी, के मार्ग दर्शन में निम्नानुसार
कार्यक्रम आयोजित किये गये।
·
यातायात सप्ताह के अर्न्तगत आज मिनी
हा.से. स्कूल गुरूकुल आकाश बोर्डिंग बिजलपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज शहर
इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ
कुरैशी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन,उप
पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष उपाध्याय की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों को
यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में सेमिनार आयोजित किया गया एंव स्कूल के
छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की सपथ दिलाई गई ।
·
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ
कुरैशी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन एंव यातायात के
अधिकारियों की उपस्थिति में एन.सी.सी. 01 एम.पी.कैडेड एवं 9एम.पी.कैडेड
को पैदल मार्च रवाना किया जो एस.पी.ऑफिस से रवाना होकर हुकुमचंद घण्टाघर से वापस
एस.पी.ऑफिस तक यातायात नियमों के तखती बेनर लेकर चले।
·
सड़क सुरक्षा सप्ताह मे आज उप पुलिस
अधीक्षक श्री आर.एस. ठाकुर की उपस्थिति में स्काउड एंव गाइड के 102 बच्चों द्वारा राजबाडा एंव शहर के
विभिन्न 10
चौराहो पर यातायात नियमों का प्रसार प्रचार एंव यातायात व्यवस्था की गई।
·
प्रीतमलाल दुआ सभागृह में पुलिस
अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र जैन,उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चौधरी
उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय, निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार ,आरक्षक रंजीत सिंह एंव सार्थक एडवर्डटाजिंग के सहयोग से यातायात
पुलिस व्दारा जुनियर स्कूली बच्चों का वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें 35 स्कूलों के 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसका
संचालन श्री केलाशचन्द शर्मा डायरेक्टर स्टडी सेन्टर एवं निर्णायक मण्डल में
डॉ.शेलबाला गौर एवं सुश्री रूपिन्दर कौर सिनियर ट्रेनर स्टडी सेन्टर शामील थे।
प्रतिभागियों
में विजेता निम्नानुसार रहे।
पक्ष
में 1. पार्थ
ठोंगे-चमेलीदेवी स्कूल- प्रथम
2. आदिती गुप्ता - सत्यसाई स्कूल - द्वितीय
3. वैभव करमचंदानी
-एनडीपीएस स्कूल- तृतीय
4. साभाशी
शर्मा- क्रिश्चियन ऐमीनेन्ट स्कूल- सांत्वना
5.
आंचल सेठिया -
क्लाथ मार्केट स्कूल- सांत्वना
विपक्ष
में 1.
निकिता मोटवानी -एनडीपीएस स्कूल- प्रथम
2. दिशी जैन- सत्यसाई स्कूल- द्वितीय
3. हिमान्शी सतवानी- चमेली देवी स्कूल-
तृतीय
4. पलक राठौर - क्लाथ मार्केट स्कूल -
सांत्वना
5. अवधेश दुवे- सेन्टपॉल स्कूल- सांत्वना
·
यातायात पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न
चौराहों पर यातायात से संबंधित साहित्य वितरण किये गये
·
यातायात थाना पूर्व में रोटरी कल्ब के
माध्यम से नेत्र परीक्षण का आयोजन किया जिसमे यातायात पुलिस के
अधिकारी/कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण किया गया।
·
रीगल चौराहा एवं पलासिया चौराहा पर
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी,अति.पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन,निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार, सूबेदार प्रेमसिंह ठाकुर एवं रचना
जौहरी व सिक्का कॉलेज के श्री अभिषेक सिसोदिया व्दारा रीगल चौराहे पर हेलमेट नही
पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को स्माईली बैच लगाकरउनसे हेलमेट पहनने का
आश्वासन लिया गया ।
·
कल दिनांक 06.02.19 को यातायात
पार्क में यातायात पुलिस व्दारा आयसर गु्रप एवं आरआई. गु्रप के सहयोग से स्कूली
बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
यातायात पुलिस व्दारा दिनांक 08.02.2019 को किये जाने वाले कार्यक्रम
·
.यातायात विषय पर स्कूली छात्र
छात्राओं की डिवेट( सीनियर) प्रीतमलालदुआ सभागृह
10 से 14 बजे
·
हेलमेट रैली दशहरा मैदान से प्रारंभ 11:30 बजे से
No comments:
Post a Comment