Thursday, February 7, 2019

वर्ष 2003 से फरार स्थाई वारंटी, पुलिस थाना बेंटमा द्वारा गिरफ्तार।



इंदौर- 07 फरवरी 2019-शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा स्थाई/फरारी वारंटियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज वर्मा व अति पुलिस अधीक्षक मंहू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री राजकुमार वर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्र सिंहसिसोदिया व उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के लिए आज दिनांक 07.02.19 को थाना प्रभारी बेटमा द्वारा स्थायी वारंटो की तामिली हेतू पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बेटमा का फरार वारंटी शेरू उर्फ श्रीकिशन कही बाहर जानें के लिए गोहान चौराहे पर खडा है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर बताये हूए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। पुछताछ करनें पर अपना नाम शेरू उर्फ श्रीकिशन पिता काशीराम सुतार उम्र 50 साल निवासी ग्राम गोहान का रहना बताया। पुलिस टीम द्वारा श्रीमान जेएमएफसी न्यायालय देपालपुर से फौमुन.917/03 का जारी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी की सूचना देकर, स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वर्ष 2003 से फरार चल रहा था।
                उक्त कार्यवाही मे ंवरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेंद्रसिंह सिसोदिया, पीएसआई मनीष माहौर, सउनि अजीत सिंह पंवार, प्रआर 1291 शैलेंद्र खत्री, आर 3785 कमलेश, आर 3000 ज्ञानेंद्र की सराहनीयभूमिका रही।

No comments:

Post a Comment