Thursday, February 7, 2019

· दो पहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग, पुलिस थाना भंरवकुआं की गिरफ्त में। · सातों आरोपियों के कब्जे से 07 दो पहिया वाहन कीमती 4 लाख रू के बरामद। · सभी आरोपीगण थाना बाग जिला धार के है रहने वाले, जो इन्दौर में रहकर कर रहे है पढ़ाई व मजदूरी। · गिरफ्तार आरोपियो मे धार जिले मे पेट्रोल पंप की लूट का फरार ईनामी आरोपी भी धराया।



इंदौर- 07 फरवरी 2019- शहर में वाहन चोरी व नकबजनी आदि की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश मालवीय द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआँ को टीम बनाकर इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना भँवरकुआँ पुलिस की टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपियों केसंबंध में छानबीन की गई तो, कल दिनांक 06.02.19 को भँवरकुआँ के थाने के उप निरी. शिवराम तरोले को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नौलखा चौराहे से तीन इमली की ओर मामा भोजनालय के सामने दो व्यक्ति जिसमे से एक चेक्स शर्ट, ब्लू जींस तथा दूसरा सफेद टीशर्ट व ब्लू जींस पहने होकर काले रंग की एक स्प्लेण्डर प्लस मोटर साईकल बेचने के लिए लेकर खड़े हैं, जो संदिग्ध लग रहे है और उक्त गाड़ी चोरी की लग रही है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री संजय शुक्ल के निर्देश पर उनि. तरोले द्वारा हमराही स्टॉफ आर.1690 राहुल ,आर.1719 सुधीर राय, आर. 3068 प्रदीप सिंगारे, आर. 1360 किशोर सोनगरा के साथ तत्काल मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर  घेराबंदी की गयी,  तो दोनों संदेही मोटर साईकल लेकर तीन इमली चौराहे तरफ भागे जिनका पीछा कर तीन इमली ब्रिज के नीचे पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त मो.सा. के संबंध मे दोनों संदेहियों से पूछताछ करने पर उक्त मो.सा. दिनांक 31.01.2019 को तीन इमली बस स्टेण्ड से चोरी करना बताया। दोनों संदेहियों को थाना भँवरकुआँ लाकर पूछताछ करने पर इन्होने अपना नाम 1-पंकज उर्फ बघेल पिता समरत बघेल उम्र 18साल, निवासी बाग जिला धार, 2- प्रकाश पिता भेरू सिंह निगवाल उम्र 19 साल निवासी बेकलिया बाग जिला धार का होना बताया।
दोनों आरोपियों से पूर्व मे थाना भँवरकुआँ क्षेत्र से चोरी गए अन्य दो पहिया वाहनों व अन्य वारदातों के संबंध मे पूछताछ करने पर अलग अलग समय मे अपने अन्य साथियों 3. राजू पिता धरमसिंह मालवीय उम्र 19 साल निवासी बेकलिया जिला धार, 4. संतोष पिता ज्ञान सिंह भूरिया उम्र 22 साल निवासी माली चिकापोटी थाना बाग जिला धार। 5. कृष्णा पिता ज्ञान सिंह जमरा उम्र 22 साल, निवासी भत्यारी थाना बाग जिला धार, 6. माधव उर्फ माधू पिता भावसिंह मण्डलोई उम्र 23 साल, निवासी चितावरा थाना बाग जिला धार, 7. हीरासिंह पिता गोपाल बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी डोही थाना बाग जिला धार के साथ मिलकर कई अन्य दो पहिया वाहनों की चोरी करना बताए। संदेहियों के मैमोरैण्डम के आधार पर उक्त आरोपियों से अलग अलग स्थानों से कुल 07 दो पहिया वाहन कीमती करीब 4 लाख रू के बरामद किए जाकर जप्त किए गए तथा उक्त सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे से आरोपी पंकज बघेल शासकीय महाविद्यालय राऊ मे बीए.प्रथम वर्ष का नियमित छात्रहोकर देवीअहिल्या विश्वविद्यालय के नेहरू छात्रावास मे रह रहा है। आरोपी राजू मालवीय पिपल्याहाना चौराहा स्थित कोठारी कॉलेज से बी.एस.डब्ल्यू का कोर्स कर रहा है तथा पवनपुरी पालदा मे किराए के मकान मे रहता है। प्रकाश निंगवाल संस्कृत महाविद्यालय राजवाड़ा इंदौर से बी.ए. प्रथम वर्ष का छात्र है व खाती मोहल्ला मूसाखेड़ी मे किराए के मकान मे रहता है। माधव मण्डलोई अरिहन्त कॉलेज इंदौर से बी.एड का कोर्स कर रहा है व गड़बड़ी पुलिया के पास किराए का कमरा लेकर रहता है।  संतोष भूरिया व कृष्णा जमरा खजराना क्षेत्र मे किराए के मकान लेकर रहते है व मजदूरी करते है। हीरासिंह बघेल मजदूरी का कार्य करता है व गड़बड़ी पुलिया के पास रहता है। उक्त आरोपी गण मूलतः थाना बाग जिला धार के निवासी है जो इंदौर आकर पढ़ाई व मजदूरी करते हुए लगातार दो पहियावाहनों की चोरी कर रहे थे । गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त करने पर आरोपी माधव उर्फ माधू मण्डलोई पर थाना बाग मे लूट के 03 प्रकरण, कृष्णा जमरा के विरूद्ध पेट्रोल पंप लूट एक प्रकरण जिसमे वह आज दिनांक तक उक्त प्रकरण में फरार चल रहा था तथा संतोष भूरिया के विरूद्ध भी एक चोरी का प्रकरण होना पाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment