इन्दौर-दिनांक
27 नवंबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी आदि की
वारदातों पर नियत्रंण हेतु, मुखबिर
तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर
कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस
अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में
घूम रहे गिरोह के 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक
26.11.17 को फरियादी शिवाजी भोगे पिता बाबूराव भोगे (58) निवासी
379 बी सूर्यदेव नगर इन्दौर ने थाने आकर रिपोर्ट की कि, उनके
घर का ताला तोड़कर कोई अज्ञात बदमाश उनके घर में रखेसोने-चांदी के जेवरात, दुकान
की रजिस्ट्रिी कीमती करीब 200000 रू. व नगदी 102000
रू. सहित कुल मश्रुका तीन लाख से अधिक का चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर
अप. क्रं. 402/17 धारा 457,380 भादवि का
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश
लगाने के लिये, गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु, नगर
पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री
देवेन्द्र कुमर को निर्देशित किया जाकर, चोरी की घटना की पतारसी हेतु टीम का
गठन कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। इसी दौरान दिनांक 26.11.17 2017 की रात्रि में
मुखबिर तंत्र से सूचना मिलीं कि, तीन व्यक्ति टोली बनाकर चोरी करने की
नीयत से दिग्विजय नगर में घूम रहे है, जिन्हे चोरी की योजना बनाते हुए सुना
गया है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा तीनों संदिग्धो 1. सोनू पिता
राधेश्याम जोशी (29) निवासी प्रजापत नगर इंदौर, 2. अंकित
पिता सुरेश राजोरे (22) निवासी 1376-बी सूर्यदेव नगर
इंदौर तथा 3. राहुल मराठा पिता माधवराव मराठा (28) निवासी
135-बी सूर्यदेव नगर को पकड़ा गया, जिन्होने पूछताछ
पर चोरी की नीयत से घूमना बताया। तीनों को टोलीबनाकर चोरी की नीयत से घूमने के
अपराध में गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की गयी तो, उन्होने उक्त
सूर्यदेव नगर में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया, जिस पर आरोपियों
के कब्जे से उक्त अप.कं्र. 402/17 के प्रकरण में चोरी गये सोने-चांदी के
जेवरात, मोबाइल, घड़ी, दुकान की रजिस्ट्री व 102000
रू. नगदी सहित करीब कुल 3 लाख रू. से ज्यादा का मश्रुका बरामद
किया गया है।.आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने थाना द्वारकापुरी,
राजेन्द्र
नगर, छ़त्रीपुरा, अन्नपूर्णा आदि क्षेत्रो से और भी चोरी
कर कई गैस की टंकीया चोरी करना बताया है, जिसकी जानकारी व बरामदगी की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है,
जिसमें
विभिन्न थाना क्षेत्रों की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम के
उनि राजाराम वास्कले, सउनि अमरसिंह गोलकर, प्रआर. महेन्द्र
सिंह, आर. देवकुमार, आर. उवेश, आर. चंद्रशेखर
तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment