आरोपीगण के कब्जे से 03 अवैध देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस किए बरामद ।
इंदौर -दिनांक 14 मार्च 2021- शहर मे अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियो की धरपकङ व उनके विरुद्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर इन्दौर ) श्री मनीष कपुरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदोरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती पूर्ति तिवारी के के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस व उनकी टीम द्वारा चार बदमाशों को अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी पलासिया द्वारा अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियो की धरपकङ हेतु थाने की एक टीम गठित कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर से दिनांक 14/03/2021 को अलंकार पाईंट के पीछे गीता भवन चौराहे इन्दौर के पास से मनीष पाण्डे पिता दुर्गा प्रसाद पाण्डे उम्र 25 साल निवासी 9/1 अयोध्या अपार्मेन्ट रसगुल्ला हाउस के पास मनोरंमा गंज इन्दौर स्थाई पता ग्राम तन्दुई थाना कोदियारा जिला प्रयागराज (उ.प्र.) को पकडा जिसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद किया गया। जब मनीष पाण्डेय से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने प्रदीप पिता संतोष यादव उम्र 22 साल पता प्रशांत अपार्टमेंट गीताभवन इंदौर स्थाई पता सेलदा थाना भिकनगाँव जिला खरगोन से उक्त पिस्टल खरीदना बताया। जिस पर तत्काल जाकर आरोपी प्रदीप यादव को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
जब आरोपी प्रदीप यादव से सघनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने करीब डेढ़ माह पूर्व आकाश पाल पिता अंतर सिह पाल उम्र 24 साल निवासी 18/2 विनोवा नगर इन्दौर स्थाई पता ग्राम इटोदा थाना सोडवा जिला दतिया तथा संजय यादव पिता छगन लाल यादव उम्र 29 साल निवासी 171 /1 जानकी नगर डाक्टर बंसल के पास इन्दौर स्थाई ग्राम ककड गाँव थाना गौगाँवा जिला खरगोन को भी पिस्टल अवैध रूप से बेची है। आरोपी प्रदीप यादव के पास से पिस्टल के कारतूस बरामद किये गये।
आरोपी प्रदीप यादव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आकाश पाल तथा संजय यादव को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से एक- एक पिस्टल बरामद की गई।
इस प्रकार उक्त आरोपीगण के कब्जे से 03 अवैध देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस कीमती करीबन 45400 रुपये के बरामद किये गये। आरोपी प्रदीप यादव, उक्त पिस्टल कहाँ से लेकर आया तथा शहर में और किस किस को बेचा है, इस संबंध में आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी।
उक्त कार्यावाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस, सउनि सुरेन्द्र रघुवंशी, प्र.आर.1749 देवेन्द्र, आर.465 सतीष, आर.2210 गोवर्धन, आर.1220 श्रवण की विशेष सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment