Tuesday, March 21, 2017

10 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार, आरोपी बाबा बनकर फरारी काट रहा था


इन्दौर 21 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा आज दिनांक 21.03.17 को एक प्रकरण में 10 वर्षो से फरार स्थायी वांरटी सुरेश पिता कन्हैया दीक्षित निवासी सुदामा नगर इ सेक्टर इन्दौर को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत फरियादी परमजीतसिंह पिता एच.एस.डाबर निवासी 36 सि़द्धार्थ नगर इन्दौर से आरोपी सुरेश दीक्षित द्वारा 60 हजार रूपयें उधार लेकर चेक दिया था, लेकिन फरियादी के रूपयों का भुगतान नहींहोने से, फरियादी द्वारा न्यायालय में केस लगाया था। जिस पर मान. न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 138 एनआईए एक्ट के प्रकरण में आरोपी का स्थायी वारंट जारी किया गया था, जिसके बारे में आरोपी को पता चलने पर वह घर छोड़कर, बाबा बनकर वर्ष 2007 से फरार हो गया था। उक्त आरोपी की हरसंभव तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा अपनी पुलिस टीम को उक्त आरोपी के बारें में पतारसी कर हर संभावित स्थान पर भेजा गया, इस दौरान प्रआर. आनंद मिश्रा को मुखबिर द्वारा आरोपी के सबंध में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बाबा बने उक्त आरोपी सुरेश दीक्षित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रआर. 2122 आनंद मिश्रा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment