इन्दौर-दिनांक
21 मार्च 2017-विगत
दिनों में जिला इन्दौर में हुई दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन
कर, तेज व लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने वालों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु, यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, मुखयालय
इन्दौर मो. युसुफ कुरैशी के नेतृत्व में यातायात पुलिस इन्दौर की टीम द्वारा तेज
गति से वाहन चलाने वाले 172 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की
गयी है।
आमजनता
से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं असुविधा से बचें ।
लोगों में यातयात नियमों के प्रति जागरूकता
लाने के उद्देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा व्यंकटेश कॉलेज में एक जागरूकता
कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें
कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत 200
बच्चों द्वारा यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त की, इस
दौरान कॉलेज के पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment